Wednesday, September 18, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली के बुराड़ी और शास्त्री नगर में माउंटेन ड्यू का प्रमोश्नल इवेंट

दिल्ली के बुराड़ी और शास्त्री नगर में माउंटेन ड्यू का प्रमोश्नल इवेंट

दो ट्रकों को जोड़कर इन बाइकर्स  के लिए स्टेज तैयार किया गया था । इस ख़ास मौके पर 12 रुपए की 200 एमएल माउंटेन ड्यू सिर्फ सात रुपए में मिल रही थी….
यानि फुल-ऑन गर्मी में डबल राहत । इस इवेंट को इस तरह से मैनेज किया गया था ताकि आम आदमी को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. माउंटेन ड्यू एक सॉफ्ट 
ड्रिंक भले ही हो, लेकिन शुरुआत से ही इसकी इमेज काफी बोल्ड रही है….शायद इसीलिए पेप्सिको इंडिया ने पहले सलमान खान और अब ऋतिक रोशन को इसका 
brand ambassador बनाया है। इस कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक की पॉपुलैरिटी इतनी ज़्यादा है कि अब तक इसके कुल 40 फ्लवोर्स इंट्रोडस किये जा चुके हैं। गर्मियां आते 
ही माउंटेन ड्यू की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है। 
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments