Saturday, May 4, 2024
spot_img
Home Blog Page 434

अग्र-बंधुओं ने लिया संकल्प, माँ कुलदेवी मंदिर भव्य बनाएंगे

कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा” का फरीदाबाद में छठे दिन सेक्टर 7 एवं 8 में भव्य स्वागत-अभिनन्दन किया गया, एवं सायं काल में अग्रवाल सेवा सदन में समाज के प्रमुख बंधुओं की सभा का आयोजन किया गया।

सभा मंच पर आसीन मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग एवं अति-विशिष्ट अतिथि फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता , हरियाणा रथ यात्रा के मुख्य वक्ता पूज्य आचार्य नर्मदा शंकर गुरूजी, फरीदाबाद रथ यात्रा के संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल, प्रमुख समाजसेवी अरुण बजाज, विष्णु गोयल, पंजाब अग्रवाल सभा के महामंत्री अमर बंसल, दक्षिणी रथ यात्रा के संयोजक मनोज गोयल, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष राधेश्याम बंसल उपस्थित रहें।

बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी ने कहा कि रथ यात्रा का उद्देश्य अग्रोहा की पावन धरा पर माँ कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी का विश्वस्तरीय भव्य मंदिर निर्माण करना तो है ही इसके अलावा समाज में फैली अनेक कुरूतियों को दूर कर एक सभ्य एवं संस्कारित समाज का निर्माण करना भी है, इस दिशा में उन्होंने उपस्थित सभी बंधुयों-माताओं-बहनों से निवेदन किया कि अपने लाड़ले-लाड़ली का विवाह रात्रि को ना करके दिन में शादी करना शुरू करें, ये छोटा का कार्य करने से समाज में फैली अनेक अनचाही कुरुतियां अवश्य दूर होंगी, फिजूलखर्जी पर लगाम लगेगी और जो विवाह पवित्र अग्नि एवं भगवान सूर्यनारायण की उपस्थिति में संपन्न होगा उसका फल हमारे बच्चों को अवश्य मिलेगा।

फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि 12 फ़रवरी अग्रोहा से प्रारम्भ हुई महालक्ष्मी रथ यात्रा हरियाणा में अपने 14 जिले पुरे करके फरीदाबाद पहुंची है, यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया गया की हम सभी को संयुक्त प्रयास करके अन्य बन्धुओं को प्रेरित करके अग्रोहा से जोड़ना होगा, हमारी शक्ति एवं एकता अग्रोहा से है जिस दिन देश का 10 करोड़ अग्रवाल समाज अग्रोहा से जुड़ जायेगा, उस दिन अग्रवाल समाज की मांगों को, हमारे अधिकारों को कोई अनदेखा करने वाला नहीं होगा।

दिल्ली में अब ग़रीब और Middle Class बच्चे भी बोलेंगे फर्राटेदार इंग्लिश

काव्या बजाज

नई दिल्ली।। दिल्ली सरकार अंग्रेजी में कमजोर बच्चों को एक तोहफा देने जा रही है। हालही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वह अंग्रेजी में कमजोर बच्चों के लिए खास कार्यक्रम लेकर आ रही है। जिसमें वह गरीब और मिडल क्लास बच्चों को अंग्रेजी बोलना सिखाएंगे।

उनका कहना है कि राजधानी और देश में कई बच्चे ऐसे हैं जो अंग्रेजी ठीक से नहीं बोल पाते जिसकी वजह से उनकी कम्यूनिकेशन स्किल कमजोर हो जाती है और इसी वजह से आगे बढ़ने के कई मौके उनके हाथ से निकल जाते हैं। लेकिन दिल्ली सरकार नहीं चाहती कि दिल्ली का कोई भी बच्चा कमजोर हो जिसकी वजह से दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी स्पोकन इंग्लिश कोर्स लेकर आई है।

आपको बता दें कि इस कोर्स के जरिए एक साल में एक लाख बच्चों को ट्रेनिंग देगी जिसके लिए राजधानी में करीब 50 सेंटर खोले जाएंगे। इसमें दिल्ली सरकार मैकमिलन और वर्ड्सवर्थ के साथ टाइअप कर रही है और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी इसका असेसमेंट करेगी।

जानकारी के अनुसार 18 से 35 साल की उम्र के लोग इस कोर्स की मदद से ट्रेनिंग ले सकते है। 3 से 4 महीने के इस कोर्स में 950 रुपए सिक्योरिटी फीस ली जाएगी जो कोर्स के पूरा होने के बाद वापस कर दी जाएगी।

दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी पर बवाल, मनीष सिसोदिया के घर BJP का हल्ला बोल…

एकता चौहान

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी लगातार हमलावर है। दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद दिल्ली बीजेपी की इकाई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही है।

बीजेपी की मांग है कि मनीष सिसोदिया कि गिरफ्तारी की जाए विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग करते हुए कहाकिहम लोग यहां सड़क पर हैं. केजरीवाल की कौन सी मजबूरी है जो शराब माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए बिना कैबिनेट अप्रूवल के पैसा दे देते हैं. ये लोग शराब माफिया को हज़ारों करोड़ का फायदा पहुंचा रहे हैं. ऐसे में मनीष सिसोदिया को बर्खास्त करना चाहिए।

इसी के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि जब तक मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी नहीं होती ये आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा। शनिवार सुबह ही बीजेपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर पहुंच गए थे।

दिल्ल में अरविंद केजरीवाल सरकार की चर्चित शराब नीति की सीबीआई जांच होगी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. यह सिफारिश एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद की गई है।नई एक्साइज ड्यूटी में गड़बड़ी के आरोप हैं. आरोप है कि नई एक्साइज पॉलिसी के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया. लाइसेंस देने में नियमों की अनदेखी की गई. टेंडर के बाद शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ रुपए माफ किए गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नीति के जरिए कोरोना के बहाने लाइसेंस की फीस माफी की गई. रिश्वत के बदले शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाया गया। 

कट्घरे में है दिल्ली सरकार का फ्री बिजली और पानी का मुद्दा

काव्या बजाज,

दिल्ली सरकार की फ्री बिजली और फ्री पानी की योजना को काफी लोकप्रिय माना जाता रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता हर चुनाव में फ्री बिजली और फ्री पानी के दावे भी करते हैं। लेकिन राजधानी की बुराड़ी विधानसभा एक ऐसी जगह हैं जहां लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं और साथ ही सरकार पर आरोप भी लगा रहे हैं।

दिल्ली सरकार का फ्री बिजली और पानी का मुद्दा कट्घरे में है। बुराड़ी के वेस्ट कमल विहार के लोगों का कहना है कि ईलाके में कई समय से लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे है। इलाके में पानी की पाइपलाइन होने के बाद भी लोगों को टैंकर के पानी पर निर्भर होने पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि टैंकर भी हफ्ते में एक बार आता है। इस संबंध में जन प्रतिनिधि से लेकर जल बोर्ड के अधिकारियों तक से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या का जस की तस बनी हुई है। 

इसके साथ – साथ लोगों का आरोप है कि एक तरफ सरकार दावा करती है कि वह दिल्ली की जनता को फ्री बिजली और पानी मुहैया करा रही है लेकिन वेस्ट कमल विहार इलाके में कर्मचारी जनता से फ्री बिजली और पानी के लिए ही अवैध वसूली कर रहे हैं।

सामाजिक एकता मोर्चा के गौरव सिंघ का कहना है कि इलाके के लोग कई समय से इन समस्याओं से जूझ रहे है, सरकार ने अगर उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला तो वह विधायक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।

लोगों के लिए पानी के लिए टैंकर की लाईन में लगना अब मजबूरी बन चुकी है। लोग पानी पीने के लिए लंबे समय से इसकी कीमत अदा कर रहे है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब इन लोगों की समस्या का समाधान होता है और आखिर कब तक इन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, रेलवे कर्मचारी ही निकले हैवान…

एकता चौहान

देश की राजधानी दिल्ली से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई है। गुरुवार की रात 30 साल की पीड़िता के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 8-9 पर इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस स्टाफ की झोपड़ी में सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

पीड़ित महिला के साथ हैवानियत करने वाले चार आरोपी रेलवे स्टेशन के कर्मचारी है। पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत ही एस एच ओ, एनडीआरआई स्टाफ के साथ प्लेटफार्म पर पहुंचे। स्टेशन पर मौजूद पीड़िता ने बताया कि पिछले एक साल से वो अपने पति से अलग है। और अपने पति के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ रही है। पीड़िता का कहना है कि पिछले 2 साल से आरोपी पीड़िता के साथ कॉमन फ्रेंड बनकर बात कर रहा था।

आरोपी ने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि वो उसको रेलवे कर्मचारी की नोकरी की व्यवस्था करेगा। जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता को 21 जुलाई की रात को पीड़िता को फोन करके रेलवे स्टेसन पर बुलाया। और आरोपी लड़के ने इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस कर्मचारियों के साथ एक छोटे से रूम में बैठने के लिए कहा. थोड़ी देर बाद आरोपी लड़का और उसका दोस्त कमरे के अंदर आए और उसके साथ रेप किया. इस दौरान उसके दो साथी कमरे के बाहर पहरा दे रहे थे. पीड़िता से मारपीट भी की गई।

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सभी आरोपी रेलवे में इलेक्ट्रिक विभाग के कर्मचारी हैं।