Tuesday, May 28, 2024
spot_img
Home Blog Page 485

गुरुग्राम : फिल्मी स्टाइल में आंख में मिर्ची डालकर लूटे 1 करोड़

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
सोमवार दोपहर को राजधानी से सटे गुरुग्राम शहर के सदर थाने से महज 100 मीटर दूरी पर गुरुग्राम-सोहना रोड पर बदमाशों द्वारा गन पॉइंट पर दिनदहाड़े एक करोड़ रुपये की लूट की घटना सामने आई है। एक निजी एजेंसी की कलेक्शन वैन से बदमाश दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में करोड़ों की लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें-  जहांगीरपुरी : गोलीबाज की पत्नी से सवाल पूछने पर फिर शुरू पत्थर बाजी

घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ क्राइम ब्रांच की टीमों ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस की टीमें इस मामले की जांच सहित आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एसएनआईवी कंपनी के तीन कर्मचारी कैश वैन लेकर सुबह कलेक्शन के लिए निकले थे। इन्हें अलग-अलग जगहों से कैश एकत्रित करने के बाद दोपहर को सेक्टर-53 स्थित HDFC बैंक में जमा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से और एक होटल से कैश लेने के बाद वह गुरुग्राम के सेक्टर-34 स्थित इंफोसिटी पहुंचे थे। वहां से रुपये लेने के बाद वह सुभाष चौक स्थित मारुति कंपनी की एजेंसी पर पहुंचे। कलेक्शन वैन को सोहना रोड पर खड़ी कर वहां से एक कर्मचारी एजेंसी में कैश लेने चाला गया, जबकि दो कर्मचारी वैन में ही बैठे रहे।
उसी दौरान तीन से चार बदमाश आए और उन्होंने आते ही वैन के चालक रणजीत और कलेक्शन वैन में पीछे बैठे विपिन की आंखों में मिर्च डालकर गन पॉइंट पर एक करोड़ रुपये लूट लिए। जब तक कलेक्शन वैन में बैठे कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए।
लूट की सूचना के बाद डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विज, डीसीपी क्राइम रणवीर देसवाल, एसीपी डीएलएफ संजीव बलारा, एसीपी क्राइम प्रीतपाल सहित पुलिस की विभिन्न टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस कंपनी के तीनों कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है, वहीं बदमाशों की धरपकड़ के लिए भी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

जहांगीरपुरी : गोलीबाज की पत्नी से सवाल पूछने पर फिर शुरू पत्थर बाजी

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
सोमवार को एक बार फिर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस पर पथराव किया गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस द्वारा एक महिला को पूछताछ के लिए ले जाने के दौरान यह पथराव शुरू किया। हालात को देखते हुए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात है।

यह भी पढ़ें-  दिल्ली में रविवार को फिर फूल गए पुलिस के हाथ-पांव

पुलिस सोमवार को जहांगीरपुरी हिंसा के दौरान फायरिंग करता दिखे सोनू शेख की पत्नी से पूछताछ के लिए पहुंची थी, तभी अचानक वहां जमा हुई भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
इस बार पुलिस कार्रवाई के विरोध में कुछ लोगों ने पथराव का प्रयास किया। हालांकि, इलाके में भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने लोगों को काबू कर लिया और पथराव के बावजूद भी पुलिस टीम उस महिला को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई, जिसके पति सोनू शेख पर गोली चलाने का आरोप है। दरअसल, वह एक वीडियो में गोली चलाते हुए दिखाई दे रहा है।
जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक निवासी आरोपी सोनू शेख घटना के बाद से ही फरार है। लिहाजा पुलिस टीम उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाने के लिए उसके घर पहुंची थी, लेकिन सोनू की पत्नी और उसके कुछ करीबी लोगों ने पहले तो इसका विरोध किया और फिर पुलिस पर पथराव करने की भी कोशिश की। दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस उसकी तलाश में उसके करीबी नेटवर्क के लोगों से पूछताछ कर उसके संभावित ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
डीसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया में 17/04/22 को एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें 16/04/22 को जहांगीरपुरी इलाके में दंगे के दौरान (नीले कुर्ते में) एक व्यक्ति को गोली चलाते हुए दिखाया गया था। उत्तर-पश्चिम जिले की पुलिस टीम आरोपी के घर की तलाशी लेने और उसके परिजनों से पूछताछ के लिए गई थी। इसकी जवाबी कार्रवाई में आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर दो पत्थर फेंक दिए। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

दिल्ली में रविवार को फिर फूल गए पुलिस के हाथ-पांव

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
रविवार सुबह राजधानी के पुरानी सीमापुरी इलाके में हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ लोग एक मंदिर के बाहर सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। कुछ ही देर में इलाका धार्मिक नारों से गूंजने लगा। इससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। दरअसल मंदिर के आसपास दूसरे समुदाय की आबादी है। जिला पुलिस उपायुक्त आर सत्यसुंदरम समेत वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने ड्रोन से इलाके पर नजर रखी।
माहौल ऐसा लग रहा था जैसे जहांगीरपुर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर हुए पथराव के विरोध में हिंदू संगठन हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे थे। इसे देखते हुए पुलिस ने मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया, ताकि मौके पर लोगों की संख्या बढ़ न पाए। अधिकारियों के समझाने पर संगठन से जुड़े लोगों ने मंदिर के अंदर चालीसा का पाठ किया। जब तक पाठ चला मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने मंदिर और उसके आसपास होने वाली हर एक गतिविधि पर नजर रखी।

यह भी पढ़ें-  दहेज की वजह से महिला की गई जान, आरोप में पति गिरफ्तार : NCR

पाठ पूरा होने पर पुलिस की जान में जान आई। हिंदू संगठनों के लोगों का कहना था कि वह हर सप्ताह हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। शनिवार को पुलिस अनुमति न मिलने पर पुरानी सीमापुरी में शोभायात्रा नहीं निकल पाई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

दहेज की वजह से महिला की गई जान, आरोप में पति गिरफ्तार : NCR

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-52 में रहने वाली एक महिला के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिये उसकी हत्या कर दी | सोमवार को पुलिस के एक अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस सिलसिले में महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है|

यह भी पढ़ें- दिल्ली में उप्र की महिला संग सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर कई दिनों तक उठाया फायदा

नॉएडा सेक्टर-24 थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि सेक्टर-52 में रहने वाली सुजाता का शव उनके घर पर रविवार को संदिग्ध अवस्था में पंखे से फंदे से लटका हुआ मिला था | उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | उन्होंने बताया कि सुजाता के पति नितिन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है | इस बाबत सुजाता के परिजनों ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है | रिपोर्ट में परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी सुजाता की उसके पति नितिन गौतम, दयावती और मामा राजेंद्र ने मिलकर दहेज के लिए हत्या कर दी है |
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति नितिन को गिरफ्तार कर लिया है | उन्होंने बताया कि दोनों की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी | थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में नामित फरार अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है |

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

दिल्ली में उप्र की महिला संग सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर कई दिनों तक उठाया फायदा

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
राजधानी के सीमापुरी इलाके में उत्तर प्रदेश की एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने दुष्कर्म करते वक्त महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया और फिर वीडियो के जरिये पीड़िता को ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ वारदात की। कुछ दिन पहले वीडियो डिलीट करने के बहाने उसे सीमापुरी बुलाया और उसे कार में अगवा कर लिया। दुष्कर्म करने के बाद उसे सुनसान जगह छोड़कर भाग गए।

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के मुद्दे पर AAP नेता का भाजपा पर हमला

पीड़िता का आरोप है कि वह शिकायत लेकर पुलिस के पास गई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने पर सीमापुरी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को सामूहिक दुष्कर्म, अपहरण और धमकी देने का केस दर्ज किया है।
पीड़िता का परिवार गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहता है। पीड़िता का अपने पति से विवाद चल रहा है। पांच महीने पहले वह अपनी तीन बेटियों के साथ अपनी एक दोस्त के घर रहने चली गई थी। गत एक मार्च को वह अपने किसी काम से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जा रही थी, जब वह आनंद विहार बस अड्डे पहुंची तो उसे उसके पति का दोस्त इनाम मिल गया। उसने इनाम को अपनी परेशानी के बारे में बताया।
पीड़िता का कहना है कि इनाम से उसे मुरादाबाद जाने से रोक दिया और कहा कि वह उसे गाजियाबाद स्थित शहीद नगर में किराये पर कमरा दिलवा देगा। अपने किसी जानकार के यहां नौकरी पर भी लगवा देगा, पीड़िता उसके जाल में फंस गई। इनाम ने उसे किराये पर कमरा दिलवा दिया।
कुछ दिनों के बाद पीड़िता को नौकरी दिलवाने के बहाने एक घर पर बुलाया और अपने जानकार टोनी व गुलजार के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस बीच महिला की अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो के जरिये महिला को ब्लैकमेल करने लगे।
आरोपितों ने 24 मार्च को पीड़िता को फोन कर उसे उसकी बेटियों के साथ सीमापुरी इलाके में बुलाया और चारों को अगवा कर लिया। कुछ देर के बाद महिला को कार से फेंककर उसकी बेटियों को अपने साथ ले गए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह शिकायत लेकर थाने गई, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। आला अफसरों से शिकायत करने पर केस दर्ज किया गया।
वहीं, आर सत्यसुंदरम (जिला पुलिस उपायुक्त शाहदरा) का कहना है कि महिला ने जिन तीन आरोपितों के नाम पुलिस को बताए हैं, उसमें से एक व्यक्ति की मौत चार वर्ष पहले हो चुकी है। महिला ने जिन बच्चियों के अपहरण होने की बात बताई है। उसकी स्पष्ट जानकारी भी पुलिस को नहीं दी है। हालांकि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं