Sunday, May 19, 2024
spot_img
Home Blog Page 638

विपक्ष के हंगामे को लेकर बोले पीएम मोदी, इस मानसिकता को जनता के सामने लाना जरूरी…

नेहा राठौर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में संसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। बैठक की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष दोनों सदन नहीं चलने दे रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की इसी मानसिकता को जनता से रुबरू करना जरूरी है। इसके बाद संसद में आजादी की 75वीं सालगिरह के लिए रोडमैप पेश किया गया।

गौरतलब है कि मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने पेगासस जासूसी रिपोर्ट पर चर्चा के लिए राज्य सभा में जमकर हंगामा किया। उन्होंने पेगासस के चलते कई नारे भी लगाए। जिसके बाद इसकी कार्रवाई दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई थी। इतना ही नहीं राज्यसभा के बाद विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में भी हंगामा किया। इस नारेबाजी के चलते सदन को 11:45 बजे तक स्थगित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ेंदिल्ली सरकार की मुहिम, पद्म पुरस्कार के लिए केंद्र को भेजेंगी डक्टरों-स्वास्थ्यकर्मियों के नाम

बता दें कि मानसून सत्र के पहले हफ्ते में भी इन मुद्दों को लेकर काफी घमासान मचा था। जिसके चलते कई बार सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया था। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से कहा कि ‘सरकार आपको जवाब देना चाहती है, लेकिन आप ही लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। जनता ने यहां आपको चुनकर भेजा है। आपको जनता के हित के मुद्दों को उठाना चाहिए लेकिन आप सरकार की बात सुनना ही नहीं चाहते हैं’।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

दिल्ली सरकार की मुहिम, पद्म पुरस्कार के लिए केंद्र को भेजेंगी डक्टरों-स्वास्थ्यकर्मियों के नाम

नेहा राठौर

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया है कि दिल्ली सरकार कोरोना काल में जनता के लिए मसीहा बने डॉक्टरों और सभी स्वास्थ्य कर्मियों के नाम पद्म पुरस्कारों के लिए केंद्र सरकार के पास भेजे जाएंगें। सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हर साल केंद्र सरकार राज्य सरकारों से पद्म पुरस्कारों के लिए विशेष काम करने वाले लोगों के नामों की लिस्ट मांगती है। इस बार दिल्ली सरकार पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पद्मश्री अवार्ड के लिए सिर्फ स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर की ही लिस्ट भेजेगी।

15 अगस्त तक मेल कर भेजें नाम

सीएम ने कहा कि कोरोना काल में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों और नर्सों की दिल्ली सरकार शुक्रगुजार है। ऐसे में सिर्फ इन्हीं लोगों के नाम पद्म पुरस्कार के लिए भेजे जाएंगे। इन नामों का चयन खुद जनता करेगी। क्योंकि जनता को ज्यादा अच्छे से पता है कि किस डॉक्टर ने कोरोना काल में पूरी शिद्दत से काम किया है और किसने कुर्बानी दी है। इसके लिए दिल्ली के लोग 15 अगस्त तक PadmaAwards.Delhi@gmail.com मेल आईडी पर डॉक्टरों के नाम समेत पूरा विवरण देना होगा कि उन्हें अवॉर्ड क्यों मिलना चाहिए, उन्होंने क्या काम किया है आदि।

यह भी पढ़ें – दिल्ली अनलॉक 8- अब 100 फीसदी क्षमता से चल सकेंगी मेट्रो और DTC बसें

इसके लिए दिल्ली सरकार ने सर्च एंड स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कर रहे हैं। यह कमेटी ही तय करेगी कि केंद्र सरकार के पास किन नामों को भेजना है। केंद्र सरकार को सिर्फ 15 सितंबर तक ही नाम भेज सकते हैं। ऐसे में सीएम केजरीवाल ने कहा कि सारे दिल्ली वासी 15 अगस्त तक मेल भेज दें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

सुजीत ठाकुर ने अपने वार्ड में चिकनगुनिया से बचाव के लिए कीटनाशक दवा का करवाया छिड़काव

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित हैदरपुर के निगम पार्षद सुजीत ठाकुर ने आज 26 जुलाई सोमवार को अपने वार्ड 61, हैदरपुर में रोड नंबर 26 की सेवा बस्ती संजय कैंप, बहुजन समाज कैंप, निर्माण कैंप, लोहिया कैंप, अंबेडकर कैंप, MCD J.J. विद्यालय व उत्कृष्ठ बालिका विद्यालय हैदरपुर में मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू चिकनगुनिया से बचाव के लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काव करवाया।

इतना ही नहीं, उन्होंने BU,QU ब्लॉक पार्क में हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा सफाई अभियान भी चलाया। साथ ही वर्क्स विभाग द्वारा आयुर्वेदिक अस्पताल हैदरपुर में साफ सफाई भी की।

बता दें कि आज ही उन्होंने अपने वार्ड 61 हैदरपुर के अंतर्गत आने वाले सभी एमसीडी स्कूल में जाकर निरीक्षण किया व मिड डे मील के तहत बच्चों को जो सूखा राशन दिया जा रहा है, उसका भी जायजा लिया। 

निगम पार्षद सुजीत ठाकुर ने अपने वार्ड के एमसीडी स्कूलों का किया निरीक्षण

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली ।। दिल्ली स्थित हैदरपुर के निगम पार्षद सुजीत ठाकुर आए दिन अपने वार्ड में जनकल्याण के कार्य करते रहते हैं। सोमवार यानी को उन्होंने अपने वार्ड 61 हैदरपुर के अंतर्गत आने वाले सभी एमसीडी स्कूल में जाकर निरीक्षण किया व मिड डे मील के तहत बच्चों को जो सूखा राशन दिया जा रहा है, उसका भी जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे।

बता दें कि हाल ही में उन्होंने JU ब्लॉक पार्क पीतमपुरा में RWA के पदाधिकारियों, MCD हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारी/कर्मचारी व पार्टी के कार्यकर्ता पंकज दुरेजा, रमेश लूथरा, महिंदर पाल सिंह, राव हंसराज जैसे अन्य सभी कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण भी किया था।

संसद के बाहर हंगामा, राहुल गांधी बोले- सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने होंगे…

नेहा राठौर

संसद के मानसून सत्र का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है। ऐसे में जब संसद में लगातार हंगामे हो रहे हैं, इस बीच सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। सोमवार की सुबह राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे, वहां उन्होंने तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने इस ट्रैक्टर को तत्काल ही जब्त कर लिया।

दरअसल, संसद के मानसून की वजह से इस इलाके में धारा 144 लागू है। ऐसे में राहुल गांधी बिना किसी सूचना के ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंच गए। इस दौरान संसद के बाहर काफी हंगामा भी हुआ। ट्रैक्टर से उतरकर राहुल तो भवन के अंदर चले गए। लेकिन बाहर खड़े कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, श्रीनिवास समेत कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने उस ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया, जिस पर राहुल गांधी संसद आए थे।

यह भी पढ़ेंट्यूब बंद होने पर भी न करें चिंता आयुर्वेदिक उपचार से बने माँ – डॉ चंचल शर्मा

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों पर पूरे एक साल से विवाद चल रहा है। इसके विरोध में कई राज्यों के किसान दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो दिल्ली के जंतर-मंतर में किसान संसद भी बैठ गई है। सत्र के दौरान 200 किसानों को यहां रहने की इजाजत दी गई है।

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी भी लगातार विरोध प्रदर्शन करने में जुटी हुई है, इसी के चलते संसद में भी कांग्रेस ने हंगामा किया। राहुल गांधी ने सोमवार को दिए अपने बयान में कहा कि सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना होगा, ये किसानों की आवाज़ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।