Wednesday, May 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली अनलॉक 8- अब 100 फीसदी क्षमता से चल सकेंगी मेट्रो और...

दिल्ली अनलॉक 8- अब 100 फीसदी क्षमता से चल सकेंगी मेट्रो और DTC बसें

नेहा राठौर

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर में गिरावट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को राहत देने का फैसला किया है। सोमवार यानी 26 जुलाई से अनलॉक 8 लागू कर दिया जाएगा। इस बार दिल्ली सरकार ने सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन, इस बार शैक्षणिक संस्थानों में कोई छूट नहीं दी गई है।

अनलॉक 7 में, शैक्षणिक संस्थानों को एजुकेशनल गैदरिंग के लिए खोलने की परमिशन दी गई थी। लेकिन इस बार इसमें किसी भी प्रकार की छूट का कोई जिक्र नहीं किया गया है। वहीं, शैक्षणिक संस्थानों में फिजिकल प्रेजेंस की अनुमति जारी रहेगी, लेकिन रेगुलर ऑफलाइन क्लासेस फिलहाल बंद ही रहेंगी।

यह भी पढ़ें- IIT रुड़की की ऑडिट पर MCD ने उठाया कदम, गफ्फार मार्केट को खाली करने का दिया आदेश

अनलॉक 8 गाइडलाइंस के अंतर्गत, सभी सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल दिया जाएगा। इसी के साथ दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग (DDMA) ने दिल्ली मेट्रो को 100 प्रतिशत क्षमता से चलने की इजाजत भी दे दी है और अब DTC बसें भी पूरी पैसेंजर क्षमता के साथ चल सकेंगी। वहीं, शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को 50 से बढ़ाकर 100 तक कर दिया है और शोक यात्रा में भी अब 100 लोगों को शामिल होने की इजाजत दे दी गई है।

शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 66 नये मामले सामने आए, जबकि 52 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। बता दें कि इन 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। फिलहाल राजधानी में कोरोना के 587 मामले एक्टिव हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments