Monday, May 6, 2024
spot_img
Home Blog Page 639

सागर धनखड़ हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने अनील डबाल को दबोचा, अब तक 15 गिरफ्तार

नेहा राठौर

सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में रविवार को एक और आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए आरोपी का नाम प्रवीण डबास बताया जा रहा है जो सुशील कुमार का करीबी दोस्त है। आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह 15वीं गिरफ्तारी है।  

इससे पहले शनिवार को भी इस मामले में आरोपी अनिल एक गिरफ्तारी की गई थी। वह सुशील कुमार का करीबी दोस्त था। वह इस मामले के बाद से फरार था। जिसे 50 हजार का इनाम भी रखा गया था। उसे स्पेशल सेल ने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया था। इस मामले में अनील के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें- IIT रुड़की की ऑडिट पर MCD ने उठाया कदम, गफ्फार मार्केट को खाली करने का दिया आदेश

बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में चार्ज शीट तैयार कर ली है। जिसे 3 अगस्त को कोर्ट में दाखिल किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड अंजाम वर्चस्व को लेकर किया गया था।

दरअसल, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4-5 मई की रात सुशील कुमार अपने साथियों के साथ पहुंचे था। यहां उसने सागर धनखड़ और उनके दोस्तों के साथ मारपीट की। इस मारपीट में सागर धनखड़ की मौत हो गई और सुशील कुमार फरार हो गया था। जिसे बाद में उसे 23 मई को पकड़ लिया गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

दिल्ली अनलॉक 8- अब 100 फीसदी क्षमता से चल सकेंगी मेट्रो और DTC बसें

नेहा राठौर

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर में गिरावट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को राहत देने का फैसला किया है। सोमवार यानी 26 जुलाई से अनलॉक 8 लागू कर दिया जाएगा। इस बार दिल्ली सरकार ने सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन, इस बार शैक्षणिक संस्थानों में कोई छूट नहीं दी गई है।

अनलॉक 7 में, शैक्षणिक संस्थानों को एजुकेशनल गैदरिंग के लिए खोलने की परमिशन दी गई थी। लेकिन इस बार इसमें किसी भी प्रकार की छूट का कोई जिक्र नहीं किया गया है। वहीं, शैक्षणिक संस्थानों में फिजिकल प्रेजेंस की अनुमति जारी रहेगी, लेकिन रेगुलर ऑफलाइन क्लासेस फिलहाल बंद ही रहेंगी।

यह भी पढ़ें- IIT रुड़की की ऑडिट पर MCD ने उठाया कदम, गफ्फार मार्केट को खाली करने का दिया आदेश

अनलॉक 8 गाइडलाइंस के अंतर्गत, सभी सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल दिया जाएगा। इसी के साथ दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग (DDMA) ने दिल्ली मेट्रो को 100 प्रतिशत क्षमता से चलने की इजाजत भी दे दी है और अब DTC बसें भी पूरी पैसेंजर क्षमता के साथ चल सकेंगी। वहीं, शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को 50 से बढ़ाकर 100 तक कर दिया है और शोक यात्रा में भी अब 100 लोगों को शामिल होने की इजाजत दे दी गई है।

शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 66 नये मामले सामने आए, जबकि 52 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। बता दें कि इन 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। फिलहाल राजधानी में कोरोना के 587 मामले एक्टिव हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

IIT रुड़की की ऑडिट पर MCD ने उठाया कदम, गफ्फार मार्केट को खाली करने का दिया आदेश

नेहा राठौर

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग की गफ्फार मार्केट को खाली करने का नोटिश भेजा है। इस मार्केट में तकरीबन 75 दुकानें हैं। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पिछले दिनों हुए हादसों के बाद स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाया था। इस आईआईटी रुड़की के स्ट्रक्चरल ऑडिट के आधार पर गफ्फर मार्केट को खाली कराने का फैसला लिया गया है। नोटिस के चलते सभी दुकानदारों को दुकान खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।

बता दें कि मार्केट में 75 दुकानों में से 15 दुकानें तो पहले से ही खाली हैं, जबकी 60 दुकानों को खाली करने का नोटिस भेजा गया है। आईआईटी रुड़की से मिली दो रिपोर्ट के मुताबिक गफ्फार मार्केट में कई तरह की स्ट्रक्चरल कमियां है। जिससे हादसे होने का खतरा बढ़ गया है। आईआईटी रुड़की ने एमसीडी को 16 जुलाई को अपनी आखिरी रिपोर्ट भेजी थी।

यह भी पढ़ेें- बीजेपी पार्षद ने की मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर ‘माधवपुर’ रखने की मांग

इस पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सभी कारोबारियों को पहले से ही व्यक्तिगत तौर पर नोटिस भेज दिया गया है ताकि वह समय पर दुकान को खाली कर दें। ऐसे में फिलहाल किसी भी वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी सामने नहीं आई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

एप्प पर नाबालिग से दोस्ती कर किया अपहरण, मध्य प्रदेश ले जाकर 50 हजार में बेचा

नेहा राठौर

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश के रहने वाले राजीव गर्ग नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। राजीव पर एक लड़की के अपहरण करने और उसे बेचने का आरोप है। पुलिस ने पीड़ित को आरोपी के चुंगल से बचा लिया है। फिलहाल पुलिस पीड़िता को खरीदने वाले शख्स की तलाश में जुटी हुई है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि रणहौला थाना इलाके में एक परिवार ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिवार का कहना था कि लड़की अपनी दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी, और उसके बाद से वापस ही नहीं लौटी।

ये भी पढ़ें – बीजेपी पार्षद ने की मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर ‘माधवपुर’ रखने की मांग

शुरुआती जांच करते हुए जब पुलिस ने लड़की के नंबर को सर्विलांस पर लगाया तब उन्हें एक अनजान नंबर की लोकेशन मध्य प्रदेश की मिली। जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि जिस दिन पीड़ित गायब हुई थी उस दिन ये नंबर दिल्ली में ही था। जिसके बाद पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से इस आरोपी के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया।

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने लड़की को अपने किरायेदार राम मोहन को 50 हजार रुपये में बेच दिया है। जिसके बाद पुलिस ने किराएदार के घर छापेमारी कर पीड़ित को वहां से बरामद किया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी राजीव गर्ग ने अपहरण के बाद कई दिनों तक पीड़िता के साथ रेप किया उसके बाद उसे बेचा दिया।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी राजीव गर्ग दोनों एक एप्प पर मिले थे। राजीव ने इस एप्प पर अपना अकाउंट एक लड़की के नाम पर खोल था। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। लेकिन जैसे ही पीड़िता को मालूम हुआ कि राजीव एक लड़का है लड़की नहीं तो उसने उससे बात करने बंद कर दी। जिसके बाद राजीव ने उसे दूसरे नंबर से कॉल किया और उसे किसी तरह से मिलने के लिए राजी कर लिया। उस दिन जब पीड़िता उससे मिलने मधुबन चौक इलाके पहुंची तो आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया और मध्यप्रदेश के भिंड ले जाकर कई दिनों तक उसके साथ दुषक्रम किया और फिर बाद में अपने किराएदार को 50 हजार रुपये में बेच दिया। अब पुलिस राम मोहन की तलाश में जुटी हुई है।

बीजेपी पार्षद ने की मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर ‘माधवपुर’ रखने की मांग

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में भीकाजी कामा प्लेस के पास स्थित मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुर रखने की तैयारी की जा रही है। ये प्रस्ताव स्थानी बीजेपी पार्षद भगत सिंह टोकस ने दिया है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में हिंदुओं की संख्या ज्यादा है, ऐसे में गांव का नाम मोहम्मदपुर से बदल कर माधवपुर कर देना चाहिए। फिलहाल यह प्रस्ताव सिर्फ नगर निगम की जोनल कमेटी की मीटिंग में ही पारित किया गया है, अब इसे दक्षिणी नगर निगम की स्थाई समिति के पास भेजा जाएगा।

गांव का नाम बदलने को लेकर पार्षद ने दलील दी है कि मुगल काल में इस गांव का नाम मोहम्मदपुर रखा गया था, लेकिन तब से अब तक परिस्थितियों में काफी परिवर्तन आया है। पहले यहां मुस्लिमों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन अब यहां हिंदुओं की संख्या ज्यादा है। इसलिए गांव का नाम बदलना जरूरी हो गया है। इस मामले में बीजेपी पार्षद ने एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि गांव के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द मोहम्मदपुर नाम बदलकर माधवपुर कर दिया जाए।

उन्होंने पत्र में दावा किया है कि मुगल काल में दिल्ली के कई गांवों के नामों को जबरन बदल दिये गए थे। इसमें वार्ड संख्या 66 के अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव भी आता है। पार्षद ने अपील की है कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनके प्रस्ताव को स्वीकार किया जाए और गांव का नाम बदलकर माधवपुर रखा जाए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई जगहों के नाम बदले गए हैं और उनके लिए अलग-अलग प्रस्ताव भी दिए गए हैं।

पार्षद ने कहा कि करीब दो साल पहले बीजेपी नेता विजय गोयल ने भी तो दिल्ली का नाम बदलने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली का नाम बदलकर हस्तिनापुर या फिर इंद्रप्रस्थ रख देना चाहिए। इस पर उन्होंने तर्क दिया था कि मौर्य वंश के राजा दिल्लू के नाम पर दिल्ली का नाम पड़ा है, लेकिन उनके इस सुझाव को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया गया। जिस वजह से यह सुझाव महज़ सुझाव ही रह गया।