Tuesday, November 19, 2024
spot_img
Home Blog Page 1689

काँग्रेस के पूर्व विधायक करेंगे दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने आत्मदाह !

वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर ख़ुदकुशी करने वाले रिटायर्ड फौजी रामकिशन ग्रेवाल पर कांग्रेस पार्टी ने राजनीति गर्म कर रखी है।  रामकिशन के परिवार को न्याय दिलाने पहुँचे सुल्तानपुरी के पूर्व विधायक जयकिशन खुद अन्याय का शिकार हो गए जब वह अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का साथ देने जंतर मंतर पहुँचे थे ।

पुलिस का कहर कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन और उनके बेटे पर यूँ बरपा की चोट के निशान अब तक मौजूद हैं । जयकिशन का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की । पूर्व विधायक का ये भी कहना है कि अगर उनको न्याय नहीं मिला तो वो पुलिस मुख्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे ।

दरअसल अपने सैंकड़ों समर्थकों के सामने हुई फजीहत से पूर्व विधायक  काफ़ी आहात हैं । जयकिशन ने पुलिस के ख़िलाफ़ ही पुलिस में शिकायत भी दी है और अब चाहते हैं कि उनके साथ हुई हाथापाई में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो । इनका कहना है कि ऐसा न होने पर ये कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे लेकिन अगर समय रहते मामले में करवाई नहीं की गई तो सुल्तानपुरी से काँग्रेस पार्टी के विधायक रहे जयकिशन ने पुलिस मुख्यालय के सामने आत्मदाह करने की धमकी दी है। 

धूमधाम से संपन्न हुआ “वर्चस्व 2K16”

वर्चस्व मीडिया फेस्ट,टेक्निया इंस्टिट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज का एक रचनात्मक पहल है। जिसमें संस्थान के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म के छात्र अपने ज्ञान, कौशल, और क्षमता का प्रदर्शन करते हैं। जिस प्रकार पिछले 10 सालों से टेक्निया ने सफल आयोजन के साथ कुछ अलग करने की प्रथा को कायम रखा था उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार के वर्चस्व ने भी कुछ अलग अंदाज मे कुछ नायाब और नई ऊँचाईयों को छूआ। इस बार वर्चस्व की थीम “नारी सशक्तीकरण ”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी अवधारणा जो एक सफल और सुदृढ़ भारत के लिए आवश्यक है को ध्यान में रखकर निर्धारित की गयी थी।

कार्यक्रम की शुरुवात संस्थान के चेयरमैन श्री राम कैलाश गुप्ता ,डायेरेक्टर डॉ. अजय कुमार राठौर, एम आर सिस्टम टायस  श्री एम एन झा,पत्रकारिता विभाग  के विभागाध्यक्ष. डॉ दिलीप कुमार व “वर्चस्व 2k16 ” की संयोजिका निवेदिता शर्मा के  द्वारा  सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलन के साथ की गयी।

श्री गुप्ता ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुवात करते हुए अपने अभिभाषण में छात्रों को कार्यक्रम की  सफलता के लिए शुभकामना देते हुए उन्हें प्रेरित किया व अपने युवा जीवन की कुछ मजेदार घटनाओं को साझा कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

इस बार वर्चस्व 2K16 में 12 प्रकार के ईवेंट हुए और उसमें दिल्ली एन.सी.आर के 50 से अधिक कॉलेजों केछात्रों ने  भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस बार वर्चस्व 2k16 का एक अपना अलग ही अंदाज था जहां टेक्निया के “सोल बैंड ”  ने अपना जलवा बिखेरते हुए अपनी मदमस्त आवाज और सुरीले गीतों से उपस्थित युवाओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। वहीं भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम के उत्साह को दोगुना कर दिया। वर्चस्व 2k16 दिल्ली हाट में 4 नवम्बर को सुबह 09 बजे से दर्शकों के आने का जो सिलसिला शुरु हुआ वो देर शाम तक चलता रहा।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण फैशन परेड,ग्रुप डांस, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, ,एड-मैड,न्यूज़ ऑन व्हील , मीडिया  राइटिंग, मिस्टर एंड मिस वर्चस्व  आदि रहे।

ऐड मेनिया में साकेत एंड ग्रुप ,रीति भल्ला और अबुज़र ग्रुप , राइट ओ राइट में वृंदा टंडन (गीता रतन कॉलेज ), नैना शर्मा (राजधानी कॉलेज ),नीलाक्षी एवं ध्रुव, शटर बग में वैभव अरोरा (महाराजा अग्रसेन कॉलेज),बिपिन मथैव (निस्कोर्ट ) एवं मोनू कुमार (टायस ),टी शर्ट एंड लोगो पेंटिंग में अभिमन्यु(टायस ) , कृपाल( डी ए वी कॉलेज ) और मेघा (डिजाईन जोन अकैडेमी )  ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में ईडीएम नाईट का भी आयोजन किया गया जिसमें अंतर्राष्ट्रीय डीजे ” द प्रोजेक्ट “ने हॉलिवुड व बॉलिवुड के गानों की अद्भूत मिक्सिंग से युवाओं को मस्त करते हुए उनको झूमने  पर मजबूर कर दिया।

नरेला में छठ की तैयारियाँ जोरों पर , कोई प्रसाशन से खुश तो कोई नाखुश 

दिल्ली प्रदेश में रहने वाले लाखों पूर्वांचली अपने घर से दूर राजधानी में छठ महापर्व पूरे धूमधाम से मनाते हैं। बाहरी दिल्ली के नरेला में भी बड़े स्तर पर छठ का आयोजन किया जाता है।  दिल्ली दर्पण टीवी की टीम ने नरेला में दो प्रमुख छठ घाटों का जायजा लिया और इस वर्ष की तैयारियों के बारे में आयोजकों से बात की।  एक ओर जहाँ कुछ आयाजकों ने प्रसाशन से मिले सहयोग और व्यवस्था पर प्रसन्नता जताई वहीँ कुछ आयोजक सरकार और प्रसाशन से उचित सहयोग न मिल पाने के कारण निराश भी दिखे।

बुराड़ी में स्थानीय लोगों ने किया विधायक संजीव झा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

दिल्ली के बुराड़ी विधान सभा में सैकड़ों लोगों ने स्थानीय आप विधायक संजीव झा के कार्यालय का घेराव किया। हाथों में तख्ती और बैनर लिए ये सभी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी  इसके आस पास के लोग थे। इन लोगों का कहना था की ये कई साल से एक  पार्क बनाने की मांग कर रहे थे लेकिन विधायक अब उस जगह पर कब्रिस्तान बना रहे है। विधायक संजीव का का कहना था की यह कब्रिस्तान कोर्ट और एलजी साहब के आदेश और मंजूरी से बन रहा है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों और स्थानीय विधायक के बीच जमकर कहा सुनी भी हुयी। विधायक ने इस प्रदर्शन को गुंडागर्दी और राजनीति से प्रेरित करार दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था की विधायक से उनको इस तरह के जबाब की उम्मीद नहीं थी।
आंदोलन के जिस तरीके ने आम आदमी पार्टी को सत्ता तक पहुचाया अब वही तरीका आप विधायक को गुंडागर्दी लगती है। लिहाज़ा ये जनता को सीधे धमका रहे हैं। अपनी विधान सभा के लोगों को आप विधायक संजीव झा समझा रहे हैं की उन्हें जनता से ज्यादा आंदोलन करना आता है। पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया लेकिन भीड़ से राजनीतिक लहजे में ही बात करते हुए विधायक ने कहा की कब्रिस्तान एलजी और कोर्ट की सहमति से ही बनाया जा रहा है , ऐसे में अगर लोगों को आपत्ति है तो उन्हें एलजी और कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिये। यहाँ तक की विधायक ने लोगों को सांसद मनोज तिवारी के घर के बाहर प्रदर्शन करने की सलाह भी दे डाली।   
 स्थानीय लोगों का कहना है की जहाँ कब्रिस्तान बनाने की बात कही जा रही है वह जगह आबादी के बीच है , आस पास हिंदुओं के धार्मिक स्थल है , ऐसे में आने वाले समय में दोनों समुदायों के लिए समस्या पैदा हो जाएगी। ऐसे में लोगों की शिकायत थी की इस समस्या के समाधान की बात कहने के बजाये , एलजी और मुख्यमंत्री से बात करने के बजाये विधायक साहब उन्हें धमका रहे है। विधायक साहब शायद भूल गए के ऐसे ही आंदोलनों और तरीकों से ही आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है ,लेकिन जिस तरह का जाबाब आम आदमी पार्टी के विधायक दे रहे है वैसा जवाब तो किसी भी पार्टी के नेता ने शायद ही दिया हो। जाहिर है लोगों में विधायक के व्यवहार के प्रति असंतोष व्याप्त है।

फेडरेशन ऑफ़ अशोक विहार आरडब्लूए की सिटीजन गाइड बुक का विमोचन

 

फेडरेशन ऑफ़ अशोक विहार RWA की बहुप्रतीक्षित “सिविक गाइड ” का इन्तजार ख़त्म हुआ और यह डायरेक्टरी अब अशोक विहार के लोगों के हाथ में होगी। अशोक विहार में इस ख़ास सिटीजन गाइड का विमोचन  समारोह भी बेहद ख़ास रहा। यहाँ अशोक विहार के तमाम धार्मिक सामाजिक , व्यापारिक संस्थाएं तो मौजूद थी ही साथ ही स्थानीय नेता भी मौजूद थे। इस सिविक गाइड का विमोचन  केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन की मौजूदगी में प्रसिद्ध समाज सेवी लख्मी चन्द मकरानी और प्रेम सागर गोयल  ने किया –सबसे ख़ास बात यह रही की इस समारोह में पहुचे मुख्य अतिथि डॉ हर्ष वर्धन ने ही  सभी लोगों का स्वागत अपने हाथो ही किया। 
मंच से फेडरेशन के महासचिव प्रमोद कोहली सभी प्रमुख लोगों को मंच पर बुला रहे थे और डॉ हर्षवर्धन सभी का स्वागत कर रहे थे। अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर काफी देर तक डॉक्टर हर्षवर्धन इस समारोह में मौजूद रहे। अशोक विहार के प्रमुख लोगों के बीच  मानो केंद्रीय मंत्री भी फेडरेशन का हिस्सा बन गए हो। 
कार्यक्रम में मौजूद काँग्रेस के पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता और आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक राजेश गुप्ता का स्वागत भी डॉ हर्ष वर्धन ने किया। मौके पर जहाँ केंद्रीय मंत्री ने  डॉ एचसी गुप्ता से अपने दशकों पुराने रिश्तों का जिक्र किया वहीँ डॉ एच सी गुप्ता ने फेडरेशन के इतिहास के साथ साथ उसकी ऐतिहासिक उपलब्धियों का भी जिक्र किया। 
इससे पहले भी फेडरेशन ऑफ़ अशोक विहार, नागिरकों की सूचनाएं देने वाली डायरेक्ट्री प्रकाशित कर समस्त अशोक विहार को एक सूत्र में जोड़ने का काम कर चुकी है। अब यह सिविक गाइड फेडरेशन की तरफ से  दूसरा बड़ा उपहार है जो दिवाली के अवसर पर अशोक विहार की जनता को मिला है। अब अपनी समस्याओं के लिए स्थानीय लोगों को नेताओं और सरकारी दफ्तरों के बार बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। बात चाहे सीवर जाम ही हो या बिजली पानी और सड़क या सफाई की ,मामला पुलिस का हो या किसी भी विभाग का, यह गाइड आपको पूरी जानकारी देगी कि आपको किस काम के लिए किस विभाग में और कहाँ जाना है। सुनवाई न होने पर आपको क्या करना है ,RTI कैसे दाखिल करनी है, जबाब न मिले तो क्या और कैसे जबाब हासिल करना है, ये सारी सूचना लोगों को इस गाइड बुक के माध्यम से देने का प्रयास किया गया है।  
फेडरेशन के लिए यह काम आसान नहीं था। इसके लिए कई महीनो की मेहनत और 40 से ज्यादा RTI दाखिल की गयी। इस डायरेक्ट्री के लेखक भारत सरकार में अधिकारी रहे एम पी गुप्ता  ने भी अपने अनुभव सांझा किये और किताब की मुख्य बिंदुओं से लोगों को अवगत कराया। जाहिर है यह डायरेक्ट्री आम लोगों के लिए एक हथियार के रूप में काम करेगी। इस विमोचन समारोह में शायद ही कोइ संस्था ऐसी होगी जिसके प्रमुख प्रतिनिधी इसमें शामिल न रहे हों। यहाँ मौजूद आठ सौ से ज्यादा लोगों को यह डायरेक्टरी बिलकुल मुफ्त दी गई। लोगों को उम्मीद है यह डायरेक्टरी भी अशोक विहार की जीवन रेखा बन जाएगी।