Tuesday, November 19, 2024
spot_img
Home Blog Page 1690

‘सिक्स पैक मोमोज़’ दिल्ली में लॉन्च, अब आप खा सकेंगे 250 तरह के मोमोज़ 

 
आख़िरकार दिल्ली के मोमो फैन्स का इंतज़ार ख़त्म हुआ और ‘सिक्स पैक मोमोज़ ‘ अब लॉन्च हो चुका है। स्वाद और वैरायटी के मामले में तो सिक्स पैक मोमोज़ पहले से ही बेहद ख़ास है ,  लेकिन अपने इस यूनिक स्टार्टअप की लॉन्चिंग भी कंपनी ने बेहद अलग अंदाज़ में किया।  
जहाँ एक तरफ किसी भी  बड़े बिज़नेस लॉन्च में सेलेब्रिटीज़ को बुलाने की होड़ लगी होती है वहीँ सिक्स पैक मोमोज़ कम्पनी ने अपना बिज़नेस लॉन्च एक ख़ास बच्चे के हांथों करवाया। 
 महानायक अमिताभ बच्चन ने  फिल्म ‘ पा ‘ में प्रोगेरिया नाम की रेयर बीमारी से पीड़ित जिस स्पेशल चाइल्ड का किरदार निभाया था उसी का एक वास्तविक उदाहरण है आठ साल यह यह बच्चा  आदित्य साहू। आदित्य साहू के लिए यह दिवाली जैसे उसकी किस्मत बनकर आयी है। दिल्ली के कीर्ति नगर में आयोजित इस ग्रैंड लॉन्च इवेंट में ये आज शाम के  सेलेब्रेटी हैं।  इसी स्पेशल गेस्ट के नन्हे हाथों से आज दिल्ली को को भी दिवाली पर एक नया उपहार मिला है “सिक्स  पैक मोमोज़ ”  जिस हाईटेक मोमोज़ कार्ट का लोग बेसब्री  इन्तज़ार कर रहे थे  वह अब लोगों के सामने होगा।
सिक्स पैक मोमोज़ को इस  स्मार्ट कार्ट जरिये लोगों तक पहुँचाया जाएगा। यह कोई आम फ़ूड कार्ट नहीं है, इसमें मोमोज़ के साथ साथ फ्री वाईफाई , एलईडी , सहित कई तरह की सुविधाएं भी होंगी। यानी खाने के साथ साथ एंटरटेनमेंट का भी भरपूर इंतजाम।
दिल्ली वाले सिक्स पैक मोमोज़ से खाने का जायका तो लेंगे ही साथ साथ इस स्पेशल चाइल्ड आदित्य की मदद भी कर सकेंगे। ‘सिक्स पैक मोमोस’ अपनी कमाई का एक हिस्सा इस बच्चे के इलाज और प्रोगेरिया से पीड़ित बच्चों पर खर्च करेगा। सिक्स पैक मोमोज़ के डायरेक्टर्स ने आदित्य को  इस मौके पर एक लाख का चेक भी बतौर गिफ्ट दिया है।
 तीनों डायरेक्टर्स का ये दावा है की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ शुरू हुआ यह स्टार्टअप  मोमोज़ इंडस्ट्री में एक क्रांति की शुरुआत है।  

डीएवी पुष्पांजलि में सामजिक कार्यक्रम के जरिये जरूरतमंद छात्राओं की मदद

यूँ तो समाज कल्याण के कामो के लेकर बहुत सी संस्थाए काम करती रहती है लेकिन अगर इसकी शुरआत स्कूल जैसे संस्थान से हो जाये तो भला इससे बेहतर और क्या हो सकता है।  कुछ ऐसी ही कोशिश की पीतमपुरा स्थित  डीएवी पुष्पांजलि स्कूल ने।  डीएवी पुष्पांजलि ने स्टेण्डअप नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका मकसद था ज़रूरतमंद लोगों और बच्चों की मदद करना । 

 त्योहारों के इस मौसम को ध्यान में रखते हुए ऐसे बहुत से स्टॉल्स लगाए गए जिनमें दिवाली और आम ज़रूरतों के सामान से लेकर घर को सजाने के लिए सजावटी सामान भी देखने को मिला । महिलाओं के लिए विशेष रूप से कई उपयोगी चीजें इन स्टॉल्स पर उपलब्ध थीं जिनकी उन्होंने जमकर खरीदारी भी की । इस कार्यक्रम में कुछ ऐसे स्टाल्स भी थे जो  बाकि स्टाल्स से हटकर थे जिनमें  “ग्रीन एरीना ” स्टाल पर्यावरण को बचाने और सवारने की प्रेरणा दे रहा था। गेम्स के स्टाल पर क्या बड़े -क्या बच्चे सभी मस्ती करते दिखाई दिए। 
 इस बार के आयोजन में खास बात ये रही कि फनकार नाम से एक खास  कार्यक्रम स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया जहां भारत देश की कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कई कल्चरल और दूसरे प्रोग्राम हुए जिन्हें देख दर्शको की ख़ुशी कई गुना बढ़ गयी । कठपुतली डांस और मैजिक शो दर्शको में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे । इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल और दूसरे मान्य मेहमान भी इन कार्यकर्मो का आनंद उठाते दिखायी दिए। स्कूल प्रिंसिपल ने स्कूल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार और ख़ुशी आये मेहमानों और दर्शको से साझा किया। 
डीएवी पुष्पांजलि द्वारा आयोजित  इस कार्यक्रम में आये सभी लोगों ने स्कूल प्रशासन की इस कोशिश को न केवल सराहा बल्कि समाज कल्याण के ऐसे और भी कार्यक्रमों को आयोजित करते रहने की सलाह भी दी।  

रोहिणी के माउन्ट आबू स्कूल में इंटरस्कूल चेस चैंपियनशिप का आयोजन , 1000 बच्चों ने लिया हिस्सा 

रोहिणी सेक्टर-5  के  माउन्ट आबू पब्लिक स्कूल में इंटरस्कूल चेस टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया जिसमें सीबीएसई के 75 स्कूलों के 1000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।खास बात ये रही की इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार ने आकर न केवल स्टूडेंट्स की हौंस्लाफ्जाई की बल्कि स्कूल प्रशासन को इस आयोजन के लिए बधाई दी । 

 इस आयोजन में चैस टूर्नामेंट के अलावा दूसरे रंगा-रंग कार्यक्रम भी हुए जिनका यंहा आये मेहमानों ने पूरा आनंद लिया। तीन दिन चलने वाले इस चैस टूर्नामेंट में इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को चेस खेलते देखकर देश में चेस के प्रति बढ़ते लगाव आसानी से समझा जा सकता है । प्रसिद्ध पहलवान सुशिल कुमार इन बच्चो में कल के भावी खिलाड़ियो को देखते है और भारत में चैस के खेल के प्रति इतना लगाव देख कर सुशील कुमार भी बहुत खुश दिखाई दिए।  
 माउन्ट आबू स्कूल पिछले तीन साल से चेस को बढ़ावा देने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है । स्कूल की प्रिसिपल अरोड़ा चेस टूर्नामेन्ट को लेकर काफी उत्साहित दिखी और सुशील कुमार को इस आयोजन में आने और बच्चो के मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया  । 
 चेस टूर्नामेंट के ज़रिये इस खेल को बढ़ावा देने की कोशिश ये साबित करती है की क्रिकेट के अलावा भी ऐसे बहुत से खेल हैं जिन्हें लोग पसंद करते हैं । 

साथी की तलाश में कहीं साथी का शिकार न बन जाएँ आप !

दिल्ली पुलिस नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अशोक विहार थाने ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को तलाकशुदा बता कर महिलाओं से संपर्क साधता और उनका विश्वास जीतने के बाद उनसे ठगी किया करता था। मनीष गुप्ता नाम का यह शख्स पहले से ही शादी शुदा है और अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रोहिणी में रहता है। पुलिस के मुताबिक अशोक विहार में एक महिला डॉक्टर ने शिकायत दर्ज करा पुलिस को पूरे घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने इस शख्स को हिरासत में लेकर पूछ ताछ शुरू की। पूछ ताछ में पता चला की खुद को लोहे का कारोबारी बताने वाला यह शख्स दरअसल एक जालसाज है जो मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिये अब तक कई तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को ठगी का शिकार बना चुका है।  
महिलाओं से संपर्क कर मनीष अपने तलाकशुदा होने की कहानी सुनाता और महिलाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करता। तलाकशुदा या विधवा महिलाएँ ही मनीष के लिये सॉफ्ट टारगेट होती थीं जिनको ये शादी शुदा ज़िन्दगी के सपने दिखा भरोसे में लेता और फिर पैसे ऐंठने के बाद गायब हो जाता। 
लगभग आधा दर्जन मैट्रिमोनियल साइट्स पर  रजिस्टर कर इस शख्स ने कई हाई प्रोफाइल महिलाओं को अपना का शिकार बनाया और लाखों रुपये की ठगी की।   
लेकिन इस ठग की जालसाजी  पर्दाफाश तब हुआ जब अशोक विहार की ही एक महिला डॉक्टर ने पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।  महिला डॉक्टर से मनीष गुप्ता अब तक 75000 रुपये की ठगी कर चूका था।  
पुलिस ने जब इस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो इसका सच सामने आया जो हैरान करने वाला है।  अक्सर इस तरह के मामले  महिलाएँ सामने नहीं आतीं लेकिन महिला डॉक्टर की शिकायत के बाद कुछ और  महिलाएँ भी सामने आई जो मनीष गुप्ता के प्रेमजाल का शिकार हो चुकी हैं। इस जालसाज ने सिर्फ इनसे पैसे ही नहीं ठगे बल्कि शादी  झाँसा देकर इनकी भावनाओं  साथ भी खिलवाड़ करता रहा ।   तलाकशुदा होने का दर्द महिलाओं को सुना कर उनकी भावनाओं के साथ खेलता और इस तरह से तलाक और अकेलेपन का दंश झेल रही महिलाएँ भी मनीष के बिछाये जाल में फँसती चली जातीं। मैट्रिमोनियल साइट्स पर ये खुद को एक बड़ा बिज़नेस मैन बताया करता और इसकी बातचीत से महिलाएँ भी  इसकी बात पर भरोसा कर लेतीं। 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक चार और महिलाएँ भी पुलिस के संपर्क में आई हैं जो मनीष गुप्ता के प्रेमजाल का शिकार हुई और इनसे लगभग तीन लाख रुपये की ठगी की गई। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।   पुलिस को मनीष के मोबाइल से 30 महिलाओं के मोबाइल नंबर भी मिले हैं जिनसे ये लगातार संपर्क में था। मतलब साफ़ है की अब तक दर्जनों महिलाओं को ये अपनी जालसाजी का शिकार बना चुका होगा। बहरहाल पुलिस मनीष से पूछ ताछ कर रही है ताकि और मामले भी सामने आ सकें।
सोशल साइट्स जहाँ एक तरफ सुविधाएं लेकर आता है वहीँ इसके जरिये किसी से संपर्क बनाने में सावधानी की भी जरूरत है। साथी की तलाश में कहीं साथी का शिकार न बन जाएँ आप !

अक्षरधाम के तर्ज़ पर बनेगा महाराजा अग्रसेन और लक्ष्मी देवी का भव्य मंदिर 

–दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली एनसीआर में अक्षरधाम की तर्ज़ पर एक और भव्य मंदिर के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है . यह मंदिर  अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी माता लक्ष्मी देवी का होगा . जिसे 10 एकड़ जमीन में बनाने की योजना है . अग्रकेसरी महकुटुम्ब अंतर्राष्ट्रीय ट्रस्ट संस्था के संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने रोहिणी के जापानी पार्क में हुए श्री अग्रसेन जयंती समारोह में यह ऐलान किया . श्री अग्रसेन जयंती समारोह में देश भर से आये करीब 5 हज़ार अग्रवाल समाज के लोगों के साथ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा और बीजेपी यहाँ तक की संघ के भी के बड़े नेता भी मौजूद थे. सभी ने एकमत से दिल्ली एनसीआर में ऐसा भव्य मंदिर बनाने की जरुरत और उसमे मदद का पूरा भरोसा दिया .

समारोह के लिए लाल किले की थीम देकर बनाये गए आकर्षक पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा महाराजा अग्रसेन जी के जीवनवृत पर बनी अग्रसेन लीला का भी भव्य मंचन किया गया. अग्रकेसरी महाकुटुम्ब ट्रस्ट के राष्ट्रीय सेवा प्रमुख आर डी मित्तल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन ने समाज और धर्म की सेवा का जो सिद्धान्त स्थापित किया है वह जन जन तक पहुचे महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी लक्ष्मी का यह भव्य मंदिर इसी उदेश्य के लिए बनाने का लक्ष्य रखा गया है. श्री मित्तल के मुताबिक प्रस्तावित मंदिर अपने तरीके का अलग और अनूठा होगा . जो धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों के साथ साथ पर्यटन का भी मह्त्वपूर्ण केंद्र होगा .

समारोह में आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक इन्द्रेश कुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश अग्रवाल, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल, बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल, गाजियाबाद से बसपा विधायक सुरेश बंसल, आप विधायक महेंद्र गोयल, जगदीश राय गोयल, दीपक मित्तल, जगदीश गोयल, अतुल सिंघल, प्रवीण गोयल, संदीप बंसल, युवा नेता अभिषेक गर्ग, पवन गोयल, निशांत गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, समता जैन, समेत दर्जनों सामाजिक संस्थाओ के प्रमुख मौजूद थे .