Tuesday, May 7, 2024
spot_img
Home Blog Page 482

डॉक्टर से सुनिये बीमारियों का हाल.. और पूछें अपने सवाल

22 अप्रैल को शाम तीन से छह बजे के मध्य होगा सजीव प्रसारण

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली | नोएडा ।
बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने और उनकी जिज्ञासा एवं शंका समाधान को लेकर प्रदेश सरकार ने अनूठी पहल की है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार (22 अप्रैल) को शाम तीन से छह बजे के मध्य एनआइसी के माध्यम से डॉक्टर से सुनिये कार्यक्रम के तहत आमजन के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेज कर निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें-  आश्रम अंडरपास की आवाजाही 24 अप्रैल से होगी शुरू

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत योजना, मलेरिया, डेंगू, जेई, टॉयफाइड, ब्लड प्रेशर, शुगर, गर्भवती की प्रसव पूर्व जांचों, नवजात की प्रथम 28 दिनों में देखभाल एवं नियमित टीकाकरण को लेकर करीब दो घंटे तक चर्चा की जाएगी। इसके बाद करीब एक घंटे का समय लोगों के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम से इस तरह जुड़ें : वेबकास्ट पर लाइव प्रसारित कार्यक्रम डॉक्टर से सुनिये को देखने-सुनने के लिए यूआरएल लिंक https://webcast.gov.in/up/helth से जुड़ा जा सकता है। इस कार्यक्रम के प्रतिभागी अपना प्रश्न अंग्रेजी अथवा हिन्दी में पूछ सकते हैं। सभी एएनएम, सीएचओ, संगिनी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अपने टैबलेट, स्मार्ट फोन, लैपटॉप/डेस्क टॉप के माध्यम से लिंक से जुड़ने और समुदाय के पांच से दस लाभार्थियों एवं अभिभावकों को प्रसारण से जोड़ने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
पैनल में यह होंगे शामिल : डॉक्टर से सुनिये कार्यक्रम में पैनलिस्ट के रूप में प्रदेश शासन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ, बीएमजीएफ, पाथ और टीएसयू के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

आश्रम अंडरपास की आवाजाही 24 अप्रैल से होगी शुरू

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
राजधानी के आश्रम क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहे PWD द्वारा निर्मित अंडरपास का काम लगभग पूरा हो चूका है | जो की लगभग 750 मीटर लम्बा है | यह अंडरपास वाहनों की आवाजाही के लिए 24 अप्रैल से पूरी तरह खोला जा सकता है। वर्तमान में इसका ट्रायल चल रहा है। 750 मीटर लंबे इस अंडरपास का उद्घाटन 24 अप्रैल को पूर्ण रूप से होने की संभावना है। इसके चालू होने से लाखों लोगों को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें-  दिल्ली सरकार की एक और शानदार पहल, सड़क किनारे मिलेंगी लोगों को सुविधाएं

पीडब्ल्यूडी के अनुसार आश्रम क्षेत्र में तैयार हुए इस अंडरपास का उद्घाटन करने के लिए अभी मुख्य अतिथि का नाम तय नहीं हुआ है। 22 मार्च को अंडरपास का ट्रायल रन शुरू हुआ था। यह भोगल को मथुरा रोड पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से जोड़ता है। इसके खुलने से आईटीओ और मध्य दिल्ली के अन्य हिस्सों से आने-जाने वाले यात्रियों को एक आसान रास्ता मिल जाएगा। आश्रम चौक मध्य व दक्षिणी दिल्ली और फरीदाबाद के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

दिल्ली सरकार की एक और शानदार पहल, सड़क किनारे मिलेंगी लोगों को सुविधाएं

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
राजधानी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पायलट फेज में चल रहे मोती बाग से नारायणा के बीच पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ सड़कों के सुंदरीकरण कार्य का जायजा लिया व अधिकारियों को जल्द से जल्द इसे पूरा करने के निर्देश दिये।
सिसोदिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी सड़कों को दिल्ली सरकार के अधीन शानदार बनाना है। हमें अपनी सड़कों को नई पहचान देनी होगी , ताकि लोगों को इसपर चलने का सुखद अनुभव मिल सके। इन सड़कों पर लोगों के लिए बहुत सी सुविधाएं मौजूद होंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली को एक नै पहचान देने के लिए हम दिल्ली की सड़कों का सुंदरीकरण कर इन्हें यूरोप की सड़कों की तरह बनाना चाहते हैं |

यह भी पढ़ें-  उप्र CM योगी ने गाजियाबाद भ्रष्टाचार में दो आरोपी अफसरों को किया सस्पेंड

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में स्ट्रीट स्केपिंग के इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत पीडब्ल्यूडी द्वारा अभी पायलट फेज में दिल्ली की 16 सड़कों का सुंदरीकरण किया जा रहा है। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली के 540 किलोमीटर सड़क का भी इसी तर्ज पर सुंदरीकरण किया जाएगा। ज्ञात हो कि राजधानी में दिल्ली सरकार के अधीन लगभग 1300 किलोमीटर की सड़कें हैं। बाकि अन्य सड़कें निगम व डीडीए के अधीन है।
सड़कों के किनारे फुटपाथ पर लगाई जाएंगी रंग-बिरंगी टाइलें, लोगों की आवाजाही बनेगी सुविधाजनक
पेड़-पौधे लगाकर हरित क्षेत्र किया जाएगा विकसित
लोगों के बैठने के लिए तैयार किए जाएंगे शानदार ओपन सिटिंग एरिया
साइकिल के लिए तैयार किया जाएगा अलग लेन
जगह-जगह विकसित किये जाएंगे सेल्फी व फोटोग्राफी प्वाइंट
डिजाइनर एलईडी लाइटों से रात को जगमगायेंगी सड़कें
लोगों की सुविधा के लिए बनाए जाएंगे जन-सुविधा केंद्र
फव्वारे व सैंड स्टोन आर्टवर्क से बढ़ेगी सड़कों की खूबसूरती

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

उप्र CM योगी ने गाजियाबाद भ्रष्टाचार में दो आरोपी अफसरों को किया सस्पेंड

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता शिव ओम और वसूली करने के मामले में बस्ती के असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीटर हैंडल पर दी गई।

यह भी पढ़ें-  दिल्ली : गाजीपुर में भाजपा नेता को घर से बाहर बुलाकर सीने में मरी गोली

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश ने आवास विभाग को अवर अभियंता के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी। उन पर आरोप है कि साहिबाबाद में बिना मानचित्र के बहुमंजिला इमारत बनने में इन्होंने अनदेखी की। इनके ऊपर अवैध निर्माण में मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया है। आवास विभाग ने मुख्यमंत्री को पूरी रिपोर्ट भेजी थी। इसके आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
इसी तरह असिस्टेंट कमिश्नर (प्रभारी) वाणिज्यकर सचल दल इकाई बस्ती आशुतोष मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच ज्वाइंट कमिश्नर (ई) गोरखपुर को सौंपी गई है। असिस्टेंट कमिश्नर पर टैक्स चोरी रोकने में लापरवाही का आरोप है। सूत्रों का कहना है कि असिस्टेंट कमिश्नर प्रवर्तन आशुतोष मिश्रा के रिश्तेदार मुम्बई कैडर के आईपीएस हैं। वह मुंबई पुलिस में डीसीपी के पद पर तैनात था। वह वसूली के मामले में पिछले कई महीने से फरार चल रहे हैं।
मुम्बई पुलिस को उनकी तलाश है। वसूली मामले में मुम्बई पुलिस ने एक FIR दर्ज की थी, जिसकी छानबीन में फरार आईपीएस और बस्ती में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर प्रवर्तन आशुतोष मिश्रा का नाम शामिल था। हमारे गोरखपुर कार्यालय के अनुसार मुंबई पुलिस असिस्टेंट कमिश्नर को गिरफ्तार कर मुंबई ले गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

दिल्ली : गाजीपुर में भाजपा नेता को घर से बाहर बुलाकर सीने में मरी गोली

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
बुधवार रात पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता जीतू चौधरी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गंभीर हालत में 40 वर्षीय जीतू चौधरी को नोएडा के मेट्रो अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में रुपये को लेनदेन को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें-  अशोक विहार श्री राम कृष्ण मंदिर में महा आरती और हनुमान चालीसा का आयोजन

जीतू मयूर विहार जिले में मंत्री थे। जीतू परिवार के साथ गाजीपुर की जीडी कॉलोनी में रहते थे। परिवार में पत्नी, दो बच्चों के अलावा दो भाई हैं। उनका कंस्ट्रक्शन का कारोबार भी है। परिजनों के अनुसार बुधवार रात जीतू घर पर थे। रात करीब 8 बजे के बाइक सवार दो बदमाश आए और जीतू को घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वह घर से बाहर निकले, बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं।
इससे इलाके में भगदड़ मच गई। उनके सिर, सीने व हाथ पर गोलियां लगीं। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आरोपियों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं