एंकर ..दिल्ली की आज़ाद पुर मंडी की समस्याएं सुनाने आज दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय सब्जी मंडी पहुचे ..किसान से लेकर आढ़ती और मजदूर तक का दर्द यही था की मंडी में उसके लिए काम करना आसान नही …मंडी भगवान् भरोसे ही चल रही है …
वी ओ 1
मंत्री जी मंडी भगवान् भरोसे चल रही है ..किसान और मजदूर मौत के साये में काम करते है ..सब्जियों के राजा आलू को जगह नही और सेव सदा सुरक्षित रहता है ..छोटे छोटे बच्चे चोरियां और मर्डर करते है ..दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय एशिया की सबसे बड़ी मंडी आज़ाद पुर पहुचे तो मंडियों मेंकाम करने वालो का दर्द सुनकर गंभीर हो गए ..किसी ने सुरक्षा की समस्या सुनाई तो किसी ने भरष्टाचार का अड्डा बताया .किसी ने पार्किंग परिवहन और पानी के पानी तक की सुविधा न होने का दुखड़ा सुनाया ..मंत्री साहब ने तुरंत समाधान भी बताया ..आलू को आदर सहित जगह मिलने के आदेश हुए तो व्यापारी खुश हुयी ..
बाईट ..गोपाल राय (विकास मंत्री )
बाईट ..मोहन भोजवानी (प्रधान आलू प्याज मर्चेन्ट ऐसो.)
वी ओ 2
मंडी में पहली बार शायद इस तरह की जन सुनवाई हुयी ..ऐसे में समस्या सुनाने को होड़ ऐसी मची की हंगामे के आसार बन गए ..मंत्री जी भी समझ गए की हंगामा सियासी है ..
वी ओ 3
मंडी में साफ़ सफाई का भी बुरा हाल है ..कीचड़ में काम करते है ..kareebv
आज़ाद पुर मंडी चल रही है भगवान् भरोसे : गोपाल रॉय
RELATED ARTICLES