अनिल अत्री
दिल्ली का एक शख्स गंगा में लगाता है लगातार 2100 डूबकी वो भी बिना रुके .. इसे आप जूनून कहेगे या सनकी इंसान .. इतना जरुर की इन्हें किसी रिकॉर्ड की चाह नही वरना ये रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके होते .. ये शख्स कई साल से हर महीने अमास्या के दिन दिल्ल्ली से हरिद्वार जाते है और गंगा स्नान करते है और पूरी इक्कीस सौ डूबकी लगाते है ..डूबकी लगाकर बाहर आते वक्त बंद नाक रखकर बीच बीच मुह से लेता रहता है सांस …… ये शख्स है दिल्ली के कुलदीप मान … इनके कारनामे के बारे में सुन कर आप उस पर भरोसा नहीं कर सकेंगे ….ज़रा सोचिये आप या आपका कोई जानकार किसी नदी में नहाते समय एक साठ कितनी डूबकी लगा सकते है … 10 , 20 या 50 पर आज हम आपको दिखाते है की दिल्ली के अलीपुर में रहने वाले कुलदीप मान गंगा जी में नहाते नहाते 100 या 200 नहीं बल्कि लगातार बिना रुके 2100 डुबकियां लगाते है कुलदीप मान हर अमावस्या को हरिद्वार जाते है गंगा जी नहाने के लिए …और पिछले कई सालों से ये गंगाजी में डूबकिया लगा रहे है शुरुवात में डूब्कियो की संख्या कम थी थी पर अब कुल्दिप 2100 डुबकियां लगा लेते है वो भी बिना रुके लगातार क्यों हमारी इस बात पर आपको विश्वास नहीं हो रहा ना तो आप खुद ही देखिये की ये कैसे एक के बाद एक लगातार गंगा जी में डुबकियां लगा रहे है …. इनका लक्ष्य है की ये पहले अपने जीवन के दिनों के बराबर दुबकी लगायेंगे और फिर अपनी माता जी के दिनों के बराबर .. . जैसे जैसे समय गुजरता है वैसे वैसे डूब्कियो की संख्या भी बढती जा रही है … वैसे तो 2100 डुबकियां भी किसी रिकॉर्ड से कम नहीं पर कुलदीप ने कभी रिकॉर्ड की चिंता नहीं की और ना ही कभी किसी रिकॉर्ड में अपने इस कारनामे को दर्ज कराने की कोशिश करी … इसे आप आस्था का चमत्कार कहेंगे या कुलदीप मान का अभ्यास .. फिलहाल कुलदीप मान डुबकियो की संख्या लगातार बढ़ा रहे है …