Thursday, November 21, 2024
spot_img
Homeअपराधबैंक ऑफ बड़ौदा अशोक विहार ब्रांच पर CBI की छापेमारी

बैंक ऑफ बड़ौदा अशोक विहार ब्रांच पर CBI की छापेमारी

बैंक ऑफ बड़ौदा अशोक विहार ब्रांच पर CBI की छापेमारी
अनिल अत्री दिल्ली
बैंक ऑफ बड़ौदा की दिल्‍ली की अशोक विहार ब्रांच से तथाकथित गैरकानूनी ढंग से 6172 करोड़ रुपए की राशि हांगकांग भेजे जाने के आरोप में शुक्रवार देर शाम  को सीबीआई ने इस ब्रांच पर छापा मारा । सीबीआई के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले की जांच कर रहा है। बैंक पर आरोप लगा है कि‍ उसकी दि‍ल्‍ली स्थित अशोक वि‍हार ब्रांच में विभिन्‍न कंपनियों द्वारा खोले गए 59 खातों के जरि‍ये दाल, चावल, सूखे मेवे और श्रृंगार का सामान खरीदने के नाम पर हांगकांग की कुछ चुनिंदा कंपनियों को डॉलर के रूप में 6,172 करोड़ रुपए की राशि गैरकानूनी ढंग से ट्रांसफर की गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा की अशोक विहार ब्रांच में जो 59 खाते खोले गए थे उनमें नगद राशि जमा कराई जाती थी। इस रकम को विदेशों से सामान मंगाने के लिए एडवांस के तौर पर भेजने के लिए कहा जाता था। बैंक अधिकारी बिना किसी छानबीन और नियमों का उल्‍लंघन कर यह राशि भेज रहे थे। सीबीआई के टीम ने बैंक में कई घंटे तक छानबीन की …
सरकारी नियमों के मुताबिक यदि कोई बैंक डॉलर के रूप में कोई बड़ी रकम विदेश में भुगतान करता है तो वह पैसा भेजने वाली पार्टी से उस कंपनी की पूरी जानकारी उपलब्‍ध कराने को कहती है, जिसे यह पैसा दिया जाना है। बैंक पैसा लेने वाली पार्टी से लैटर ऑफ क्रेडिट की भी मांग करता है, जिसके तहत पैसा लेने वाली पार्टी को अपने यहां के बैंक की गारंटी देनी होती है। इस मामले में ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।
..

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments