दिल्ली में इंट्री के लिए ग्रीन टेक्स डबल होने के आदेश से ट्रांसपोर्टरस हुए परेशान … ट्रांसपोर्टरस का कहना उनका धंधा बंद होने के कगार पर … पहले से डीजल की दस साल पुरानी गाडी न चलने से उनके धंधे के नीव हील गई पर अब नये आदेश से दिल्ली में बिजनिस करना हुआ मुश्किल … मजबूरन माल भाड़ा बढाना पड़ेगा दिल्ली में हर चीज हो सकती महेंगी ..फिलहाल इस मुद्दे पर ट्रांसपोर्टरस कर रहे है मीटिंग .. कहा अकेली गाडिया नही पोल्यूशन की जिम्मेदार .. ग्रीन टेक्स पर बोले जो गाडी कमनी से निकलर बाहर आई आते ह नई गाडी भी टेक्स दे इसका मतलब वो भी पोल्यूशन कर रही है तो टाटा , अशोका लीलेंड जैसे बड़ी गाडिया बनाने वाली कम्पनियों पर भी लगे जुरमाना जिनकी नई गाडिया भी पोल्यूशन कर रही है यदि नई गाडी पोल्यूशन नही कर रही है तो उनसे पोल्यूशन टेक्स क्यों … ट्रांसपोर्टरस का आरोप है की दिल्ली सरकार कोर्ट के सामने सही विकल्प नही दे पा रही है उसका खामियाजा ट्रांसपोर्टरस भुगत रहे है और ट्रांसपोर्टरस आत्महत्या तक की धमकिया दे रहे है …. टोल टेक्स पर बड़े बड़े जाम लगते है और पोल्यूशन बढ़ता है इसलिए टोल टेक्स खत्म करने की मांग ट्रांसपोर्टरस ने की