Monday, March 31, 2025
spot_img
Homeअपराधकरंट लगने से हुई मौत TPDDL को ठहरया मौत का जिम्मेदार

करंट लगने से हुई मौत TPDDL को ठहरया मौत का जिम्मेदार

दिल्ली के भारत नगर थाने के वजीर पुर जे जे कॉलोनी इलाके में एक व्यक्ति की करंट लगने से हुई मौत … हादसे के वक़्त मकान में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा था मृतक ….तभी लोहे की गाटर ऊपर की दूसरी मंजिल पर चढ़ाते वक़्त हुआ हादसा…12000 वोल्टेज के खम्बे में लगे ट्रांसफार्मर से टकराई लोहे की गाटर…. हादसा इतना भयानक था की मोके पर है 50 साल के सत्यवान की करंट से लगी आग में झुलस कर मौत हो गयी….. परिवार वाले हादसे के लिए TPDDL को ठहरा रहे है जिम्मेदार …. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज किया ….

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments