Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यमहाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज, रोहिणी सालाना समारोह संम्पन्न , मेनिका गांधी ने...

महाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज, रोहिणी सालाना समारोह संम्पन्न , मेनिका गांधी ने की “जेंडर चैम्पियन , अवार्ड की घोषणा

देश के प्रतिष्ठित कॉलेज महाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज, रोहिणी छात्र देश और दुनियाभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है –ऐसे में खुद कॉलेज भी अपने ऐसे होनहार स्टूडेंट्स का सम्मान हर साल अपने सालाना समारोह में करता है –यह सम्मान समरोह भी उसकी का हिस्सा है –9 फरवरी को हुए कॉलेज के सालाना समारोह में इस वर्ष केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री मेनिका गांधी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी –मेनिका गांधी कॉलेज और उसके स्टूडेंट्स की उपलब्धियों से प्रभावित नजर आयी –इस मौके पर मेनिका गांधी ने इस पर ख़ुशी जताई की महाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रों में कैरियर निर्माण के साथ साथ कैरेक्टर निर्माण पर भी फोकस करता है –मेनिका गांधी ने आज देश के माहौल पर चिंता व्यक्त की और आज इस पर जोर देने ज्यादा जरूरत है की महिलाओं की सुरक्षा ही नहीं बल्कि इज्जत भी हो –महिलाओं को भी  चाहिए की वे भी ऐसा करे –इस भावना को बढ़ने के लिए उनके मंत्रालय ने कानून  बनाया है की देश के हर स्कूल और कॉलेज और इंस्टीटूशन हर साल अपने वार्षिक समारोह में जेंडर अवार्ड दे। यह अवार्ड हर उस मेल और फ़ेमल को दिया जाएगा जिसने परिवार और अपने नजदीकी की इज्जत बढ़ने के लिए काम किया हो —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments