Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअन्यहोली मिलन में दिखी बीजेपी और आप नेताओ के बीच तकरार

होली मिलन में दिखी बीजेपी और आप नेताओ के बीच तकरार

दिल्ली के अशोक विहार की संस्था ‘वज़ीरपुर जनसहयोग मंच’ एक के बाद एक तेज़ी से समाज कल्याण के लिए आगे आ रही है और मौका जब होली का हो तो क्या बात है । रविवार को इस संस्था ने अशोक विहार की पुलिस कॉलोनी में होली महोत्सव का आयोजन किया । इस महोत्सव में रंग, गुलाल के साथ साथ भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी रखा गया था । लेकिन इस समारोह की एक सबसे ख़ास बात थी….और वो ये कि यहाँ पर बीजेपी और आप के नेताओ को भी आमंत्रित किया गया था । इस संस्था ने होली मिलन का आयोजन करके पुलिसवालों के प्रति सम्मान ही नहीं प्रकट किया बल्कि खुद आगे आकर उनकी समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के सामने भी रखा । कुछ देर स्वागत और सम्मान हुआ –रंग और गुलाल का दौर चला –और उसके बाद चला शिकवे और शिकायतों का दौर –मंच से ही स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता और निगम पार्षद एमसीडी ज़ोन की चैयरमेन सहित सभी से सवाल दागे की सभी समस्याओं को झेल रही पुलिस कॉलोनी में विकास कैसे हो ?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments