फरीदाबाद अभिभावक एकता मंच स्कूलों द्वारा नियमो की अनदेखी किये जाने की लगातार शिकायत हुडा विभाग को की जा रही थी, जिसमे अप्रूव एरिया से ज्यादा पर कंस्ट्रक्शन से लेकर गरीब बच्चो को निर्धारित 10 प्रतिशत कोटा भी न दिए जाने जैसी शिकायते शामिल थी. संस्था का कहना है कि सिर्फ डीपीएस ही नहीं फरीदाबाद के करीब 20 ऐसे स्कूल हैं जो इन नियमो तो टाक पर रखते हैं और मनमानी करते हैं.
स्कूली जमीन को रिज्यूम करने का आदेश दिया हुडा विभाग ने
RELATED ARTICLES