दिल्ली के वज़ीर पुर औद्योगिक क्षेत्र से निकले वाले तेज़ाबी पानी को साफ़ करने के लिए लगे इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट यानी सीईटीपी प्लांट से निकलने वाला खतरनाक कचरा आसपास ही जमीन खोदकर दबाया जा रहा है —इसकी वजह से भूजल और मिटटी इतनी दूषित हो रही है की पेड़ सूख रहे है और पानी जहरीला हो रहा है –