दिल्ली में नगर निगम की 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए “आप ” ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो कांग्रेस सभाएं और प्रदर्शन कर रही है –लेकिन बीजेपी खेमें में ख़ामोशी है –इन सीटों पर बीजेपी के पार्षद विधायक बने और फिर चुनाव हार गए –अब खबर है की पार्टी उन्ही प्रत्याशियों को मैदान में उतरना चाहती है –लेकिन इन पूर्व पार्षदों और विधायकों की रूचि चुनाव लड़ने में बिलकुल नहीं है ये पार्षद तो यहाँ तक मानते है की चुनाव अब करने को कोइ औचित्य नहीं है–ये पार्षद चाहते है की पार्टी अन्य कार्यकर्ताओं को मौक़ा दे —
एमसीडी उपचुनाव को लेकर बीजेपी खेमे में ख़ामोशी
RELATED ARTICLES