क्तदान को महादान कहा जाता है….किसी को अपना खून देना यानि कि उसे नयी ज़िन्दगी देना। दिल्ली के त्रिनगर इलाके में हनुमान जयंती
के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री हनुमान जयन्ती महोत्सव समिति और लायंस क्लब के डॉक्टर्स की टीम के द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया। ये संस्था पिछले 40 वर्षो से इस तरह के कई धार्मिक कामो में अपनी भागीदारी निभा चुकी है…इसका आयोजन त्रिनगर स्थित महाराजा अग्रेसन भवन में किया गया और यहाँ 150 लोगो के रक्तदान का लक्ष्य रखा गया। हैरानी की बात ये है कि रक्तदान का ये सिलसिला सिर्फ 10 लोगों से शुरू हुआ था…. और आज देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ गए हैं।