वज़ीर पुर वार्ड से पार्षद से विधायक और फिर पूर्व विधायक बने डॉ महेंद्र नागपाल फिर से पार्षद की दौड़ में है –पिछले चंद सालों में वे इतने चुनाव लड़ चुकें है की चुनाव लड़ने के नाम से ही तौबा कर रहे थे –लेकिन आज जारी हुयी सूची में ये पार्टी प्रत्याशी है –जगह जगह इनके पोस्टर और होर्डिंग लगें है और नागपाल साहब हर छोटे बड़े सामाजिक धार्मिक आयोजन में पहुंच रहे है –विधायक बनने के बाद फिर से निगम पार्षद बनने को आप राजनीती में बेशक रिवर्स गेयर मानें लेकिन डॉ नागपाल इसे पार्टी का आदेश बता रहे है –इनके जन्मदिन पर दी गयी इस जिम्मेदारी को ये निभाने का वादा कर रहे है –इनके अनुसार पार्टी इन्हे राजनीती का सचिन तेंदुलकर मान रही है –आम आदमी पार्टी की प्रचार पॉलिटिक्स को मात देने के लिए इन्हे पार्टी ने आदेश दिया है —
डॉ महेंद्र नागपाल फिर से निगम पार्षद की दौड़ में
RELATED ARTICLES