Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeराजनीतिऑड-ईवन के दौरान दिल्ली की डंपिंग साइट पर आग लगने से फैल...

ऑड-ईवन के दौरान दिल्ली की डंपिंग साइट पर आग लगने से फैल रहा है प्रदूषण

दिल्ली की  डम्पिंग साइट पर बड़ी मात्रा में धुंआ उठ रहा है  .. इस  मामले में दिल्ली  पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी ( DPCC ) ने नगर निगम को नोटिस भेजा है  .. और दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन खुद मौके पर आये और इस ऊँची साइट पर जाकर निरीक्षण किया। उनके साथ नगर निगम के अधिकारी भी थे और पूरा मामला देखकर मंत्री साहब हैरान थे और उन्होंने ये माना की जितना फायदा ओड-इवन से  नहीं हो रहा इससे ज्यादा नुकसान तो इस डंपिंग साइट पर हो रहे प्रदूषण से हो रहा है ।  पर्यावरण मंत्री ने कहा की ये MCD  ने जान बूझकर ऑड-ईवन रूल को विफल बनाने के लिए एक साज़िश के तहत ये आग लगाई है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments