Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeराजनीतिवज़ीर पुर गावं में आप की पदयात्रा : ये क्या गज़ब हो...

वज़ीर पुर गावं में आप की पदयात्रा : ये क्या गज़ब हो गया ?

ये क्या गज़ब हो गया —ढोल नगाड़ों के साथ वज़ीर पुर गावं में आप समर्थकों की इतनी भीड़ और लोगों का उत्साह को जिसने भी देखा उसके मुंह से यही निकला की ये क्या गज़ब हो गया —आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सचिन सिंघल का वज़ीर पुर गावं में गज़ब का स्वागत हुआ –वज़ीर पुर गावं की गलियों से जहाँ जहाँ से आप की पदयात्रा गुजरी वहां गुलाब के फूल बिखरे थे –आप इसे आम आदमी पार्टी का मैनेजमेंट कह लीजिए या लोगों में आम आदमी पार्टी की लहर— लोग घरों के छतों से फूल बरसा रहे थे –जगह जगह गावं के प्रमुख लोगों ने ठंडे पानी , फ्रूटी और कोल्ड ड्रिंक का इन्तजार किया हुआ था –इस नज़ारे ने कांग्रेस के उस दावे की हवा निकाल दी की उसने गांव में टिकट देकर कांग्रेस में जान डाल दी है —गांव के कुछ गणमान्य लोग और कांग्रेस मान रही थी की करीब 80 प्रतिशत गावं एक तरफा कांग्रेस के समर्थन में हो गया है –लेकिन आप की  इस पदयात्रा में गावं के ही सभी जाती और  पमुख लोगों की मौजूदगी ने यह साफ़ कर दिया कि गावं क्षेत्रवाद जातिवाद की भावनाओं में नहीं बंधा है —आप के प्रत्याशी सचिन सिंघल इस अपार समर्थन से गदगद है और इसे दिल्ली सरकार के द्वारा किये गए जनहित के  काम और विधायक राजेश गुप्ता द्वारा गावं में किये जा रहे विकास कार्यों का सम्मान बता रहे है —गावं के  लोग अब यह मानने लगें है की गावं में एकतरफा कुछ भी नहीं  है –यहाँ मुकाबला “आप ” के उम्मीदवार सचिन सिंघल और कांग्रेस के उम्मीदवार महेश खारी से है –बीजेपी दूर दूर तक नहीं है —

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. ये है AAP का गज़ब का मज़ाक!! किराये की भीड़ से election नहीं जीता जाता जनाब।
    गाँव की जनता भोली होती है बेवक़ूफ़ नहीं जो आपके बहकावे में आ जाये और अपने लोगों को ना पहचान सके। जो दो चार लोग आपकी पदयात्रा में शामिल थे वह हमारे रिश्तेदार व AAP के विधायक श्री सहीराम जी और श्री मदन लाल जी के स्वागत सत्कार के लिए थे।
    क्षेत्र की जनता को भ्रमित करने की CHEAP और नाकाम कोशिश थी ये, इसका करारा जवाब जनता ज़रूर देगी 15 मई को।

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments