दिल्ली में बीजेपी का सबसे मज़बूत गढ़ माने जाने वाले शालीमार बाग में आने वाले एमसीडी उपचुनावों में
त्रिकोणीय मुक़ाबला होता नज़र आ रहा है । पहले भी आप विधायक वंदना झा ने यहाँ शानदार जीत का परचम
लहराया था । शालीमार के वार्ड नंबर 55 से बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र मोहन भंडारी के लिए एमसीडी उपचुनाव का
ये सफर बड़ा मुश्किल होता जा रहा है। एक तरफ जहाँ दिल्ली नगर निगम में क़ाबिज़ भाजपा को सत्ता विरोधी
लहर, मंदा कारोबार, ज्वेलर्स की नाराज़गी जैसे मुद्दों से नुक्सान हो रहा है, वहीँ दूसरी ओर भाजपा के परंपरागत
वोटबैंक वैश्य समाज में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अन्विका मित्तल भी सेंध लगा रही हैं। अन्विका मित्तल पेशे
से डॉक्टर हैं और मिलनसार भी और उनसे कोई भी प्रभावित हुए बिना नहीं रहता।