Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधबवाना में ज़मीन में अचानक हुए ब्लास्ट से 3 लोग घायल

बवाना में ज़मीन में अचानक हुए ब्लास्ट से 3 लोग घायल

ये है बाहरी दिल्ली का बवाना इलाका जहाँ आज एक ऐसा ब्लास्ट हुआ कि सभी हैरत में पड़ गए । गर्मी के प्रकोप से 
 
बचने के लिए 3 आदमी पेड़ के नीचे लेटे  थे, कि तभी अचानक ज़मीन में ब्लास्ट हुआ और वो तीनों करीब 6 फुट तक 
 
हवा में उछल गए। आसमान में हाई टेंशन तारें लटकी हुयी थी जिससे उन्हें करंट भी लगा और वो वापस ज़मीन पर 
 
आकर ज़मीन पर गिर गए। यहाँ पर सबसे ज़्यादा हैरान और परेशान करने वाली बात ये है कि प्रशासन अभी तक 
 
किसी की भी सुध लेने नहीं पंहुचा है । कुछ लोग जिन्होंने इस पूरे हादसे को अपनी आँखों से देखा, उनके मन में अजीब 
 
सा डर पैदा हो गया है। 
 
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments