Tuesday, December 3, 2024
spot_img
Homeअपराधदिल्ली में बेखौफ बदमाश , महिला की बहादुरी ने बचाई एक युवक...

दिल्ली में बेखौफ बदमाश , महिला की बहादुरी ने बचाई एक युवक की जान,

घटना आज दोपहर करीब डेढ़ बजे की है –चांदनी चौक में पटेल निकेतन और पटेल विजय नाम के दो भाई टाइल्स कारोबारी से कलेक्शन करके लाखों की रकम लेकर स्कूटी से वापस जा रहे थे की दो बाइक सवारों ने उन्हें रोक लिया और उन पर रिवाल्वर तान दी —उनके मुंह रुमाल से ढके हुए थे —- विरोध करने पर एक लूटरे ने पटेल विजय पर लगातार तीन गोली बरसा दी –फिर भी उन्होंने बैग नहीं छोड़ा तो लूटेरे ने विजय के कनपटी पर रिवाल्वर तान दी –यह सारी घटना इस बुजुर्ग महिला के घर के सामने ही हो रही थी –यह महिला घर के बहार वाईपर से फर्श पर सफाई कर रही थी—गोलियों की आवाज से उसका ध्यान उधर गया तो उसने देखा की लूटेरों ने अब उसकी कनपटी पर रिवाल्वर तान दी है –

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments