Saturday, March 22, 2025
spot_img
Homeराजनीतिअरविंद केजरीवाल के निवास पर सैकड़ो छात्रो के विरोध प्रदर्श, नहीं निभाया...

अरविंद केजरीवाल के निवास पर सैकड़ो छात्रो के विरोध प्रदर्श, नहीं निभाया 20 नए कॉलेज खोलने का वादा।

-दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास पर सैकड़ो छात्रो ने विरोध प्रदर्शन किया।  इन छात्रो का आरोप था कि केजरीवाल 20 नए काँलेज खोलने का वादा कर सत्ता में आये मगर अब तक एक भी कालेज नही खोले गये । जिससे दिल्ली के छात्रो को एडमिशन नही मिल पा रहा है । हेवी कटअप लिस्ट होने के बावजूद भी सभी कालेजो में सिटे फूल हो चुकी है । ऐसे में दिल्ली के कम नंबर वाले छात्र कहाँ जाये ।

दिल्ली सरकार का विरोध करते हुए इन छात्रों ने जमकर हंगमा किया।   डीयू के इन पूर्व छात्रों ने अपने एक NGO के बैनर तले आज सीएम केजरीवाल के घर का घेराव करते हुए फाल्स वादे को लेकर अपना विरोध जताया । पुलिस को इन छात्रो को कंट्रोल करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा । लेकिन जब ये छात्र और उग्र हुए तो उन्हे पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर थाने ले गये जहाँ उन्हे छोड़ दिया गया ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments