नए साल में रॉटरी कल्ब ज़ोन-3 का मेघा प्रोजेक्ट : वृक्षारोपण के जरिए पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प
दिल्ली में मानसून भी शुरू और रॉटरी कल्ब का नया साल भी, तो ऐसे में कुछ खास और नया होना ही चाहिए . इस बदले मौसम में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, बच्चों को पेड़ लगाने और पर्यावरण बचाने का संदेश और संकल्प दिलाएं भला इससे ज्यादा खास और क्या होगा. दिल्ली प्रतिष्ठित स्कूल मॉर्डन पब्लिक स्कूल में भी यही हो रहा है. यहां बच्चों , अभिभावकों , और रॉटरी ज़ोन 3 के कई कल्ब ने एक साथ मिलकर इस स्कूल में कुल 111 पेड़ लगाए. आप सोच रहें होंगे की 111 पड़े ही क्यों तो आप खुद सुन लीजिए—