भारतीय सेना द्वारा सीमापार जाकर किये गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान देकर अरविंद केजरीवाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया और प्रदर्शन की अगुवाई की बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने| बीजेपी के कार्यकर्ताओ में केजरीवाल के उस नये वीडियो को लेकर भारी नाराज़गी है जिसमें केजरीवाल मोदी सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देने की माँग कर रहे हैं| केजरीवाल के इस वीडियो में दिए बयान की जहाँ हर तरफ से निंदा हो रही है वही पाकिस्तान की मीडिया में इसे खूब सराहा जा रहा है जिसकी वजह से भारत के आम लोगो में काफ़ी गुस्सा है | भाजपा नेताओं ने भी इसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और इसे मुद्दा बनाकर केजरी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। यह सारा बवाल केजरीवाल के उस नये वीडियो के बाद खड़ा हुआ जिसमें उन्होने भारत द्वारा पीओके मैं फ़ौजी कार्यवाही के सुबूत दुनिया के सामने रखने की बात कही है|
हालाँकि वीडियो में केजरीवाल ने मोदी पाकिस्तान में फ़ौजी कार्यवाही के लिए बधाई देते हुए सल्यूट भी किया लेकिन इसी के साथ-साथ केजरीवाल अपनी शातिर राजनीति भी खेल गये जो अब उनपर ही भारी पड़ गया है| बीजेपी का आरोप है की केजरीवाल पाकिस्तान की ज़ुबानी बोल रहे हैं शायद वो भूल गये हैं की वो भारत के नागरिक है ना की पाकिस्तान के|मुद्दा चाहे कोई भी हो लेकिन जिस तरह से केजरीवाल और उनकी पार्टी विवादो में घिरती जा रही है उससे केजरीवाल के साफ़ राजनीति करने के दावे लगातार खोखले होते दिख रहे हैं।