दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा दिल्ली नगर निगम में सिर्फ कांग्रेस की तैयारी है बाकी पार्टियां तो तैयार ही नही। अजय माकन भलस्वा इलाके में बारातघर और डिस्पेंसरी का उद्घाटन करने आये थे और इन उद्घाटनो को निगम चुनाव से जोडकर प्रश्न किया गया तो अजय माकन ये जवाब देते हुए ये बात कही। अब दिल्ली नगर निगम चुनाव नजदीक है और जो काम दिल्ली में चल रहे है उनके उद्घाटन नेताओ ने शुरू कर दिए है क्योकि दिल्ली में किसी भी वक्त चुनाव घोषणा के साथ आचार संहिता लग सकती है। आचार संहिता से पहले अब उद्घाटनो का दौर शुरू हो गया है। जिस निगम पार्षद ने अपनी मेहनत और लगन के साथ काम शुरू करवाए है उनका श्रेय उनको मिले इसके लिए पार्टी के बड़े बड़े नेताओ को बुलाकर उद्घाटन शुरू कर दिए है ताकि उस काम का वोट के लिहाजा से फायदा पार्टी को भी पहुंचे। इसी के चलते भलस्वा इलाके मे कांग्रेस के निगम पार्षद अजित यादव द्वारा बनवाये गए बरात घर का उद्घाटन करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन खुद पहुचे और लोगों को कांग्रेस की उपलब्धियों और आम आदमी पार्टी के अधूरे वादों की याद दिलाई।
अब दिल्ली नगर निगम चुनावों के मद्देनजर दिल्ली में उद्घाटनो का दौर चल पड़ा है और आचार संहिता लागू होने तक ये दौर जारी रहेगा।