भारत में पूरी दुनिया की संस्कृति समाहित है और दिल्ली में पूरे भारत की और जब बात संस्कृति की हो तो इसकी झलक त्योहारों से बेहतर और कहाँ मिल सकती है। जिस तरह अलग अलग संस्कृति मिलकर हमारे समाज को आकर्षक बनाती हें, उसी प्रकार रंग जितने ज्यादा हो। होली का त्यौहार उतना ही खूबसूरत बनता है इसीलिए तो उत्तर भारत के इस त्यौहार को मनाने के लिए दिल्ली के हर कोने में होली मिलन कार्यक्रमों की धूम देखी जा रही है। कुछ ऐसा ही नज़ारा विनोद नगर में देखने को मिला जहाँ रूद्र श्री कोऑपरेटिव सोसाइटी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। बच्चे हों, बूढ़े हों या फिर जवान। हर किसी ने जमकर रंग गुलाल भी उड़ाया और लोक गीतों की धुनों पर हर कोई झूमता भी नज़र आया। अगर इस समारोह के मुख्य आकर्षण की बात की जाए तो वो थी कृष्ण कन्हैया की रासलीला जिसने सबका मन मोह लिया। ऐसा लग रहा था मानों संगीत की धुनों पर थिरकते माधव पूरे ब्रज को यहीं ले आये हों।
इस होली मिलन समारोह के आयोजक राहुल चौधरी ने बताया की उनकी संस्था रूद्र श्री एक कोऑपरेटिव सोसाइटी है जिसके 3000 से भी ज्यादा सदस्य हें। ये संस्था समय समय पर लोगो को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के साथ-साथ बच्चों को दाखिले और लड़कियों की शादी में भी सहायता करती है . साथ ही ये संस्था जिस तरह से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती है, उससे ज़ाहिर तौर पर समाज में आपसी भाईचारे को भी एक नया मुकाम मिलेगा।
रूद्र श्री कॉर्पोरेटिव सोसाइटी का होली मिलन समारोह
RELATED ARTICLES