Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeराजनीतिबीजेपी प्रत्याशी में खुशी की लहर

बीजेपी प्रत्याशी में खुशी की लहर

[bs-embed url=”https://youtu.be/TuMhgBgclZg”]https://youtu.be/TuMhgBgclZg[/bs-embed]

पूठ खुर्द वार्ड नम्बर 31 में आज अमन कुमार और इनकी पत्नी अंजू अमन कुमार को कौन नहीं जानता। सामाजिक कार्यों में पिछले कई सालों से सक्रिय रहे इस दम्पति की छवि साफ़ सुथरी और कर्मठ कार्यकर्ता की रही है। आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ इन्होंने भाजपा का पटका पहना तो उपहार मिला निगम चुनाव में टिकट का। आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ अंजू ने पूठ खुर्द वार्ड नम्बर 31 से अपना नामांकन दाखिल किया। सैंकड़ों समर्थकों और भाजपा नेतृत्व का विश्वास पाकर अंजू ने अपनी ख़ुशी जाहिर की और क्षेत्र के विकास के लिये दिन रात काम करने की बात भी कही। मोदी के नारों के साथ चल रही यह भीड़ , अंजू और अमन कुमार के समर्थन में आज अलीपुर डीएम कार्यालय तक पहुँची थी जहाँ भाजपा प्रत्याशी अंजू अपना नामांकन दाखिल करने आई थी। दोपहर बाद भाजपा दिल्ली प्रदेश में टिकटों का सस्पेंस ख़त्म हुआ और पूठ खुर्द में अंजू अमन कुमार के समर्थकों में जैसे ख़ुशी की लहार दौड़ गई। भाजपा और मोदी के समर्थन में नारे गूंजते रहे और विजयी मुस्कान के साथ अंजू अमन कुमार ने नामंकन की प्रक्रिया पूरी की। अंजू और अमन कुमार के जोड़ी की असल ताकत है क्षेत्र के लोगों से उनका जुड़ाव। युवा चेहरे होने की वजह से इनकी लोकप्रियता सभी उम्र के लोगों के बीच अछि खासी है। अब देखने वाली बात होगी की इस निगम चुनाव में भाजपा के कमल निशान के साथ पूठ खुर्द वार्ड 31 में ये अपने जीत का कमल कैसे खिलाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments