[bs-embed url=”https://youtu.be/MUQyPG4oXKU”]https://youtu.be/MUQyPG4oXKU[/bs-embed]
ढोल नगारे , गाजे बाजे कांग्रेस के लहराते झंडे और गाड़ियों के काफिले के साथ ये जुलूस है पूठ खुर्द वार्ड नम्बर 31 से निगम चुनाव की प्रत्याशी कविता संजय डबास का। कविता डबास ने आज कांग्रेस के टिकट पर नामांकन दाखिल किया और चुनाव मैदान में कूद पड़ी हैं। कविता डबास पूठ खुर्द गाँव की बहु हैं और दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने इन्हें उम्मीदवार चुना है। अपने क्षेत्र के विकास के लिये , इनकी क्या योजनाएँ हैं। आइये इन्ही से सुन लेते हैं कविता के साथ महिलाओं का पूरा समूह है जो मजबूती के साथ इनका समर्थन कर रही हैं । साथ ही पूठ खुर्द क्षेत्र में कविता के पति और कांग्रेस नेता संजय डबास लोगों के बीच खासे लोकप्रिय हैं। इनकी लोकप्रियता का अंदाजा यहाँ इकठ्ठा हुई भीड़ और इनके काफिले में शामिल सैंकड़ों गाड़ियों की संख्या से बखूबी लगाया जा सकता है। नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस नेता संजय डबास ने क्षेत्र की राजनीति में अपना अनुभव और वार्ड की समस्याओं पर दिल्ली दर्पण टीवी से बातचीत की और अपनी योजनाएं भी साझा की। सोमवार सुबह – पूठ खुर्द गाँव से जोरदार नारों के बीच कविता डबास ने चुनाव प्रचार का आगाज़ कर दिया। पूर्थ खुर्द , शाहबाद गाँव और पूरे वार्ड में कांग्रेस की प्रत्याशी ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो किया। रोड शो के साथ साथ यह इनके शक्ति प्रदर्शन का भी मौका था। दिल्ली निगम चुनावों में पूरे योजना और मजबूती के साथ उतरी कांग्रेस पार्टी के समर्थकों में खासा जोश देखा जा रहा है। ये जोश और संख्या अगर वोटों में तब्दील हुई तो दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी की डगर कठिन बना सकती है।