[bs-embed url=”https://youtu.be/Xj42eRNk9Yg”]https://youtu.be/Xj42eRNk9Yg[/bs-embed]
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मौजूदा दिल्ली नगर निगम चुनावों में महज 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है , बावजूद इसके एनसीपी इन चुनावों को काफी गंभीरता से ले रही है। शायद यही वजह रही की दिल्ली नगर निगम चुनाव 2017 का घोषणा पत्र खुद पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने जारी किया । पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर मौजूद थे जिनमें राष्ट्रिय महासचिव तारिक अनवर , प्रफुल पटेल , प्रोफेसर डीपी त्रिपाठी और श्रीमती सुप्रिया सुले प्रमुख थे। शरद पवार ने कहा की दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है। एनसीपी इस बार काफी अच्छी स्थिति में होगी और दिल्ली की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेगी। एनसीपी दिल्ली को डेंगू , चिकनगुनिया और भ्र्ष्टाचार से मुक्त करने को प्राथमिकता देगी। शरद पवार ने साफ़ किया की जिन सीटों पर एनसीपी चुनाव नहीं लड़ रही है वह वहां किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेगी।