[bs-embed url=”https://youtu.be/2LBXwqYp2ao”]https://youtu.be/2LBXwqYp2ao[/bs-embed]
रोहिणी विधानसभा के वार्ड नंबर 60 स्थित जय अपार्टमेंट में स्वराज पार्टी की उम्मीदवार डॉ. सविता मुखी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ। पार्टी संयोजक प्रो. आनंद कुमार, पूर्व विधायक राजेश गर्ग और उम्मीदवार डॉ. मुखी के साथ ही काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर राजेश गर्ग ने डॉ. मुखी के व्यक्तित्व से लोगों को वाकिफ कराये और इनके लिए वोट भी मांगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. आनंद कुमार ने दिल्ली हाई कोर्ट से पार्टी को चुनाव चिह्न न मिलने पर अफसोस जताया। वहीं बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और पार्टी की रणनीति पर जोर दिया। वहीं पेशे से गाइनकोलॉजिस्ट स्वराज इंडिया की उम्मीदवार डॉ. सविता मुखी ने क्षेत्र के मतदाताओं को दिये अपने हलफनामे और चुनाव जीतने पर काम करने के तरीके के बारे में बताया। स्वराज इंडिया पार्टी के कार्यालय उद्घाटन समारोह में काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी और उत्साह, पार्टी संयोजक प्रो. आनंद कुमार और पूर्व विधायक राजेश गर्ग का डॉ. सविता मुखी के लिए गर्मजोशी से वोट के लिए अपील, डॉ. सविता मुखी के सामाजिक कार्य के लिए जज्बा, पहचान और पार्टी के विश्वास को दर्शाता है। अब देखना यह होगा कि नगर निगम चुनाव के वक्त ये मतदाता किसे वोट देते हैं और वार्ड नंबर 60 के निगम पार्षद की कुर्सी किसे मिलती है।