Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअन्यसिरका इण्डिया का कॉन्ट्रेक्टर्स मीट आयोजित

सिरका इण्डिया का कॉन्ट्रेक्टर्स मीट आयोजित

[bs-embed url=”https://youtu.be/BTi5U2wl6No”]https://youtu.be/BTi5U2wl6No[/bs-embed]

“रिश्ता वही—- सोच नई ” ये स्लोगन है सिरका इंडिया का , और इसी स्लोगन के साथ सिरका इंडिया अपने कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ पिछले ग्यारह साल से ये कॉन्ट्रैक्टर्स मीट आयोजित करती आ रही है। यही वजह है की कॉन्ट्रैक्टर्स और कम्पनी के बीच यह रिश्ता नये सोच के साथ साल दर साल और मजबूत होता आ रहा है। दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में आयोजित इस कॉन्ट्रैक्टर्स मीट में सैंकड़ों की संख्या में सिरका इंडिया से जुड़े कॉन्ट्रैक्टर्स शिरकत कर रहे थे। दिल्ली दर्पण से बातचीत में कई प्रमुख कॉन्ट्रैक्टर्स ने कम्पनी के साथ अपने मजबूत रिश्ते के बारे में बताया। इस मौके पर कई कॉन्ट्रैक्टर्स को उनके बेहतर काम और कंपनी के साथ उनकी प्रतिबद्धता के लिये सम्मानित भी किया गया। साथ ही सेलिब्रेशन के माहौल में सभी मौज मस्ती भी करते दिखे। कंपनी की टीम और कॉन्ट्रैक्टर्स का रिश्ता भले ही बिज़नेस का हो— लेकिन सिरका ने एक नयी सोच के साथ इसे वो दोस्ताना रूप दिया है जो अब बिज़नेस के साथ साथ इमोशंस से भी जुड़ा है। कम्पनी के डायरेक्टर्स भी ये मानते हैं की कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ उनका ये रिश्ता बेहद अजीज है। वुड कोटिंग्स इंडस्ट्री में आज सिरका की क्वालिटी और वैरायटी से सभी वखिफ हैं , और यही वजह है की कम्पनी भी लगातार अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिये लगातार काम करती रहती है। बिज़नेस के साथ साथ रिश्तों को एक पर्सनल टच देने का ये मौज मस्ती वाला अंदाज सिरका इंडिया की नयी सोच को बखूबी दर्शाता है। क्वालिटी , वैरायटी और ग्यारह साल के लम्बे अनुभव के साथ टीम सिरका इंडिया आने वाले समय में नयी चुनौतियों का सामना करते हुए नये आयाम जोड़ने को भी तैयार दिख रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments