Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeराजनीतिवार्ड नंबर 65 में बीजेपी प्रत्याशी की जीत का जश्न

वार्ड नंबर 65 में बीजेपी प्रत्याशी की जीत का जश्न

[bs-embed url=”https://youtu.be/vMeIEuB4oHQ”]https://youtu.be/vMeIEuB4oHQ[/bs-embed]

भाजपा का लहराता झंडा और ढोल नगारों की धुन पर थिरकते समर्थकों का हुजूम। ये नजारा है दिल्ली के सरस्वती विहार वार्ड का जहाँ दिल्ली नगर निगम चुनाव में जनता ने भाजपा प्रत्याशी नीरज गुप्ता को जिता कर निगम पार्षद चुना है। नारे लगाते ये नीरज गुप्ता के इन समर्थकों ने जैसे ही अपने प्रत्याशी को काउंटिंग सेण्टर से बाहर आते देखा , फूल मालाओं और जयकारों के साथ उनका स्वागत करने दौड़ पड़े। जीत की ख़ुशी तो जरूर थी लेकिन सुकमा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिये नीरज गुप्ता ने समर्थकों से आग्रह किया की वो ढोल नगरों के साथ जश्न न मनाएँ। वहीँ नीरज गुप्ता की पत्नी ने इस बड़ी जीत का श्रेय मोदी और योगी लहर को दिया , साथ ही उन हजारों मतदाताओं और समर्थकों का शुक्रिया भी अदा किया जिसकी वजह से आज उनकी जीत हुई है। मोदी और योगी लहर पर सवार भाजपा की दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रचंड जीत हुई है। नये चेहरे और नयी ऊर्जा के नारे के साथ भाजपा ने बदलाव और विकास के नयी उड़ान की उम्मीद दिल्ली की जनता के दिल में फिर से जगाई है। अब देखने वाली बात होगी की दिल्ली नगर निगम की कार्यशैली में किस तरह के बदलाव होते हैं और दिल्ली कितनी स्वच्छ बन पाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments