Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधअमर कॉलोनी हत्या का आरोपी गिरफ्तार

अमर कॉलोनी हत्या का आरोपी गिरफ्तार

[bs-embed url=”https://youtu.be/yfyI6LzcZ2k”]https://youtu.be/yfyI6LzcZ2k[/bs-embed]

साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने में लगभग दो महीने पहले हुई एक महिला के हत्या के मामले को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया। दिसचस्प बात ये है, कि जिस केस को विभाग के अफसर लगभग बंद मान चुके थे उसे किसी और ने नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस के सुपर कॉप इनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर रहे दिवंगत एसीपी राजबीर सिंह के ट्रेनी आईपीएस बेटे की टीम ने सुलझाई. दिल्ली पुलिस के ये ट्रेनी आईपीएस अफसर जिस शख्स की कहानी बयां कर रहे हैं वो शख्स कोई और नहीं बल्कि पुलिस की गिरफ्त में मौजूद मोहम्मद सुफियान उर्फ रोमी हैं जिसने अपनी एक जानकार को मौत के् घाट उतारने के लिए अख्तियार किया ये तरीका…..मृतका पूजा पासवान, सुफियान और उसकी प्रेमिका नैना के बीच पिछले काफी समय से किसी बात को लेकर तनातनी चल रही थी…इसके बाद नैना ने पूजा की हत्या के लिए सुफियान को उकसाया। लेकिन पूजा से उसकी बात नहीं हो रही थी लिहाजा सुफियान उसे ये कहकर उसके घर में दाखिल हुआ कि वो पिछले गिले शिकवे खत्म करने आया हैं और साथ ही पूजा को एक तोहफा देना चाहता हैं… पूजा को भी शक ना हुआ कि सुफियान उसे मौत का तोहफा देने वाला है। लेकिन ये कहानी बस सुफियान और पूजा पासवान के झगड़े के खौफनाक अंत तक ही नहीं खत्म होती , दरअसल, कहानी लंबी हैं….तारीख – 27 मार्च 2017, ये वो तारीख हैं जब दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने में सूचना मिली थी की एक घर से बदबू आ रही हैं। जब मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पड़ताल शुरु की तो इस घर से 30 साल की पूजा जो पेशे से सेल्स गर्ल का काम करती थी उसकी खून से लथपथ सड़ी हुई हालत मे लाश मिली….जिससे साफ हो गया कि पूजा की मौत कम से कम दो तीन दिन पहले हुई है…पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड्स की मदद से पूजा से मिलने जुलने वालों के बाबत पड़ताल शुरु की लेकिन इस ब्लाईंड मर्डर केस में कोई सुराग नहीं मिल रहा था -तकरीबन 1 महीने तक मशक्कत करने के बाद पुलिस के लिए ये केस लगभग अनसुलझी गुत्थी बनकर रह गया था, लेकिन एक बार दोबारा से पुलिस ने इस केस से जुड़े तमाम तथ्यों की पड़ताल शुरु की तो इस बार एक ऐसा तथ्य सामने आया जिसने उन्हें चौंका दिया . सुफियान ने पकड़े जाने पर कबूल किया कि उसकी दोस्त नैना और मृतका पूजा के संबंध अच्छे नहीं थे. बहरहाल, पूजा के रूम में ये लोग किस तरह की पार्टीज किया करते थे ये अभी जांच का विष्य है और पूजा को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी हैं..

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments