[bs-embed url=”https://youtu.be/VizlpwN53Lk”]https://youtu.be/VizlpwN53Lk[/bs-embed]
खूबसूरत पारंपरिक परिधानों में मंच पर नृत्य प्रस्तुति देती ये कन्याएं मना रही है वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप सिंह का जयंती समारोह…..महाराणा प्रताप उदयपुर, मेवाड़ में शिशोदिया राजवंश के राजा थे…..उनका नाम इतिहास में वीरता और दृढ प्रण के लिए अमर है…उन्होंने कई सालों तक मुग़ल सम्राट अकबर के साथ संघर्ष किया….उन्होंने मुग़लों को कई बार युद्ध में भी हराया…दूर-दूर से लोग आकर दिल्ली के धीरपुर गाँव के रामकृष्ण मंदिर में उसी वीर प्रताप की जयंती मना रहे हैं देश भर में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है…..डांस प्रस्तुति के साथ साथ लोगों ने गाने के माध्यम से भी वीर पुत्र को याद किया….साथ ही यहाँ पर खूबसूरत झांकियों की झलकियाँ भी देखी गयी….राजपूत समाज के लोग महाराणा प्रताप के संघर्ष और उनकी संकल्प शक्ति के लिए उन्हें याद करते हैं. महाराणा प्रताप की हमारे साहित्य में एक ख़ास जगह है….ये जानना दिलचस्प है कि पहले पहल 1946 में जयंत देसाई के निर्देशन में महाराणा प्रताप नाम से श्वेत-श्याम फिल्म बनी थी. 2013 में सोनी टीवी ने ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’ नाम से धारावाहिक भी प्रसारित किया था.