[bs-embed url=”https://youtu.be/4Zc-1R5YjQ8″]https://youtu.be/4Zc-1R5YjQ8[/bs-embed]
दिल्ली में पिछले कई सालो से लटकी हुई लैंड पुलिंग पॉलिसी को आखिरकार दिल्ली के उपराजयपाल ने पास कर ही दिया .. अब दिल्ली के नवासी गाँव शहर बनेंगे। यहां के किसान अपनी जमीन पर नियमो के तहत हाउसिंग सोसाइटी बना पाएंगे जिनमे स्कूल , कॉलिज , पार्क सब बनाए जायेंगे। दिल्ली में अब 89 नए शहर एक साथ विकसित होंगे तो रोजगार काफी बढ़ेगा और सभी को घर मिलने का सपना भी साकार होगा। इस नोटिफिकेशन के आते ही दिल्ली के किसान बेहद खुश है, जो किसान एक संगठन बनाकर इस लैंड पुलिंग पॉलिसी के लिए लड़ाई लड़ रहे थे उन्होंने केंद्र सरकार , वैकेंया नायडू , दिल्ली के उपराजयपाल का शुक्रिया किया। साथ ही सहयोग के लिए केजरीवाल सरकार को भी धन्यवाद दिया। अब किसान चाहते हैं कि फाइलें जल्दी जल्दी पास हों जिनसे यहां काम शुरू हो सके। ऐसा न हो कि सालों तक फाइलें लटकी रहे। फिलहाल जरूरत है कि लैंड पुलिंग पॉलिसी के बाद अब जो फाइलें जाए वे जल्दी जल्दी पास हो और गाँवों को शहर बनाने का काम शुरू हो सके।