Sunday, November 17, 2024
spot_img
Homeअपराधरोहिणी में बुजुर्ग की हत्या

रोहिणी में बुजुर्ग की हत्या

[bs-embed url=”https://youtu.be/qsRYsvGXF78″]https://youtu.be/qsRYsvGXF78[/bs-embed]

राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 मे शुक्रवार देर शाम कार सवार बदमाशो ने हत्या के केश में गवाह 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी हमलावरों की तस्वीर पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है बुजुर्ग अपने बेटे की हत्या के मामले में पैरोकार और गवाह था वही पति और पुत्र की हत्या के बाद बुजुर्ग की पत्नी को भी अपनी जान का खतरा दिखाई दे रहा है . बाहरी दिल्ली के रोहिनीं सेक्टर 24 में 65 साल के रतन लाल चौहान पर कार से आये तो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी तो फरार हो गए। घटना शाम 6 बजे की है। रतन लाल चौहान अपनी दुकान पर बैठे थे..बुजुर्ग रतन लाल पर 6 गोलियां चलाई गई थी। घायल हालात में उन्हें पास के भीम राव अम्बेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डेड घोषित कर दिया। आरोप एक मंजीत नाम के फाइनेंसर और उसके सहयोगियों पर लगा है। फाइनेंसर मंजीत पर इससे करीब एक साल पहले रतन लाल के बेटे गोरव चोहान की हत्या का मामला भी चल रहा है। रतन लाल अपने बेटे गौरव की हत्या में गवाह भी था। आरोप है कि रतन लाल को जेल में बंद मंजीत और उसके जानकारों द्वारा लगातार धमकियां मिल रही थी जिसके बाद पुलिस की और से एक सिपाही को सुरक्षा की जिमेदारी दी गई थी लेकिन वारदात के समय सिपाही जगत सिंह घटना स्थल पर मोजूद नहीं था अधिकारियो ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है वही रतनलाल की पत्नी के अनुसार उन्हें बेटे की हत्या की गवाही न देने के लिए कई बार धमकिया मिल रही थी इसकी शिकायत रतन लाल ने बेगम पुर पुलिस और रोहिणी कोर्ट की चोकी में की हुई है को भी की लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नही लिया। सारे शाम हुई इस हत्या से इलाके में दहशत है। मंजीत ओर उसके साथियों द्वारा कोर्ट परिसर तक में धमकियां दिए जाने की शिकायत के बाद कोर्ट ने मंजीत को जमानत भी नही दी ..मंजीत जेल में बंद है , बेगम पुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान के प्रयाश किये जा रहे है। लेकिन घटना ने साफ़ कर दिया है अपराधी कितने बेखोफ है जबकि शुक्रवार को न्याय व्यवस्था की मिसाल कयाम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुक अपनान्ते हुए 4 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है ।दिल्ली दर्पण tv के लिये लोकेश कुमार के साथ मुकेश राणा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments