[bs-embed url=”https://youtu.be/lxolaNOZ-w8″]https://youtu.be/lxolaNOZ-w8[/bs-embed]
किसी भी रिहायशी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था , वहाँ के बाशिंदों के लिये सबसे जरूरी बात होती है। गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के लिये ये एक राहत भरी खबर है जहाँ काफी समय से अच्छे हॉस्पिटल की मांग उठती रही है… ग़ाज़ियाबाद के प्रताप विहार में फ्लोरेस हॉस्पिटल जनता की सेवा में खुल चुका है। १०० बेड वाले इस अस्पताल में आज हेल्थ और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया.. इस मौके पर इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति के अलावा कई RWA ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.. इस मौके पर फ्लोरेस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर एम् के सिंह ने कहा की इस इलाके में काफी समय से अच्छे हॉस्पिटल की जरुरत थी जो तमाम सुविधाओ से लैस हो.. फ्लोरेस हॉस्पिटल में वो तमाम तरह की सुविधाय है…डॉक्टर गौरव गुप्ता ने कहा लोग अभी अपनी सेहत के बारे में जागरूक नहीं है..ये हेल्थ कैंप जागरूकता लेन के लिए ही किया जा रहा है..