[bs-embed url=”https://youtu.be/063rLYFwJbs”]https://youtu.be/063rLYFwJbs[/bs-embed]
भारतीय चिकित्सा पद्धति किस तरह दिन ब दिन सफलता की नई ऊंचाइयां छू रही है और भारतीय सर्जन चिकित्सा के क्षेत्र में किस तरह लगातार नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, इसका जीता जागता उदाहरण है ये बच्चा मुज़म्मिल। मुज़म्मिल 3 साल का है और अफगानिस्तान का रहने वाला है । इसकी छाती में लगभग साढ़े सात सौ ग्राम का ट्यूमर हो गया था जिसका दिल्ली के जीवन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सफलता पूर्वक ऑपरेशन करके मुज़म्मिल की जान बचा ली । अफगानिस्तान के लगभग सभी हॉस्पिटल जब मुज़म्मिल की जान बचाने में असमर्थ रहे तो उसके माता पिता उसे लेकर दिल्ली आये और उसके पिता ने दिल्ली के लगभग सभी बड़े प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मुजम्मिल को दिखाया लेकिन कही भी डॉक्टरों ने मुजम्मिल की बचने की आशा नही दिखाई । फिर इस बच्चे के घरवाले इसे लेकर जीवन हॉस्पिटल गये जहाँ के डॉक्टरों ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और लगभग 6 घंटो के ऑपरेशन के बाद ट्यूमर निकाल दिया । मुजम्मिल की छाती में ये ट्यूमर दिल और फेफड़े के बीच में था और ये धीरे धीरे बड़ा हो रहा था जिससे इस मासूम को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी क्योंकि ट्यूमर धीरे धीरे फेफड़े को दबाये जा रहा था। ऑपरेशन होने के बाद मुजम्मिल की स्थिति अब ठीक है और वो धीरे धीरे बेहतर हो रहा है ।