[bs-embed url=”https://youtu.be/BylMr_RZpq0″]https://youtu.be/BylMr_RZpq0[/bs-embed]
दिल्ली सरकार की परेशानी कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। जहां प्रदेश के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने पहले 2 करोड़ रुपये का मामला उछालकर, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र और सीएम अरविंद केजरीवाल को कटघरे में खड़ा कर दिया। वहीं अब मिश्रा पार्टी के पांच नेताओं संजय सिंह, आशीष खेतान,सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक की विदेश यात्राओं को लेकर सख्त तेवर अख्तियार कर लिये हैं। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे मिश्रा ने कहा कि जब तक पार्टी पांचों नेताओं के यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक नहीं करती है। तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। वहीं कपिल मिश्रा का कहना है कि जब से वे भ्रष्टाचार और पार्टी नेताओं की विदेश यात्राओं का मामला उठाया है, उन्हें धमकी भी मिल रही है। दिल्ली सरकार की परेशानी फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही है। पार्टी के विश्वस्त और निष्कासित नेता पूर्व जलमंत्री कपिल मिश्रा पार्टी के भ्रष्टाचार और विदेश यात्राओं को लेकर सख्त तेवर अपनाये हुए हैं। वहीं पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि भ्रष्टाचार मिटाने का ऐलान करने वाली आम आदमी पार्टी, क्या आज खुद ही भ्रष्टाचारियों से घिर गई है?
दिल्ली दर्पण टीवी के विद्या नन्द मिश्रा की रिपोर्ट