[bs-embed url=”https://youtu.be/yQlRtRsMkVQ”]https://youtu.be/yQlRtRsMkVQ[/bs-embed]
साऊथ दिल्ली के कालका जी इलाके में दिल्ली पुलिस ने किडनैप हुए 4 वर्षीय एक मासूम को महज 12 घंटे में किडनैपर के चंगुल से ना सिर्फ छुडाया बल्कि किडनैपर को भी गिरफ्तार कर लिया , मामला कल देर शाम (25 मई) का है जब बच्चा किडनैप हुआ लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस व शक के बिनाह पर जांच शुरु की और कामयाबी भी हासिल कर डाली , फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मासूम बचपन अपने माता-पिता की गोद में हंस खेल रहा है । दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में ये है वो नकाबपोश इज़राईल जिसने अपने ही जानकार का मासूम 4 वर्षीय बच्चा महज इसलिए किडनैप कर लिया क्योंंकि इसको पैसों की जरुरत थी । पुलिस अधिकारी के मुताबिक सरफराज़ नाम के शख्स के कल देर शाम कालकाजी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई कि उसका बेटा खेलते खेलते कहीं गुम हो गया है , कालका जी थाने की पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर डाली जिससे पता चला कि इज़राईल नाम का एक शख्स सरफराज़ से 15 हजार रुपए उधार मांग रहा था जो कि सरफराज़ ने नहीं दिए, जिसके चलते दोनों में झगड़ा भी हो गया था । पुलिस ने इसी कड़ी में जांच करनी शुरु की तो सर्विलांस के जरिए इज़राईल की लोकेशन नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद की सामने आई जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश करके बच्चे को बरामद कर लिया और तुरंत ही किडनैपर इज़राईल को गिरफ्तार कर लिया । फिलहाल अब कालका जी थाने की मुस्तैदी से ये मासूम बचपन सकुशल अपने माता-पिता की गोदी में हंस खेल रहा है साथ ही साथ अपने बच्चे को वापस पाकर ये माता-पिता भी खासे खुश हैं । फिलहाल पुलिस ने किडनैपर को तो गिरफ्तार कर ही लिया है साथ ही पुलिस ये भी जांच कर रही है कि इसने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया या उसके साथ कोई और भी इस जुर्म में शरीक था ।