Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeअपराधरानी झांसी स्कूल में गैस लीकेज से अफरा-तफरी

रानी झांसी स्कूल में गैस लीकेज से अफरा-तफरी

[bs-embed url=”https://youtu.be/2wY53DdU9xo”]https://youtu.be/2wY53DdU9xo[/bs-embed]

रानी झाँसी सर्वोदय कन्या विद्यालय में गैस लीकेज से अफरा-तफरी। साऊथ ईस्ट दिल्ली के रानी झाँसी सर्वोदय कन्या विद्यालय में आज सुबह उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया जब एक के बाद एक बच्चे बेहोश होने लगे । स्कूल के टीचर्स ने देखा कि कहीं से गैस की गंध आ रही थी औैर बच्चे बेहोश होने लगे , तभी स्कूल प्रशासन की तरफ से फायर और दिल्ली पुलिस को इत्तला की जिसके तुरंत बाद मौके पर कैट्स एंबुलैंस और फायर की गाडियों सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया । इलाके के लोगों ने तुरंत छात्राओं का स्कूल से बाहर निकाला और तुरंत नजदीकी असपताल पहुंचाया । दरअसल स्कूल के पीछे कंटेनर डिपो है हो सकता है कि उस में से ही या तो कोई गैस लीक हुई है या फिर कोई खतरनाक कैमिकल बहा है । फिलहाल मौके पर काफी पुलिस बल व कैट्स की टीम है और इस समय तुगलकाबाद के इस स्कूल में काफी अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments