[bs-embed url=”https://youtu.be/EIjN7YWEE5s”]https://youtu.be/EIjN7YWEE5s[/bs-embed]
दस में से जीरो ये किसी परीक्षा में मिले अंक नहीं है बल्कि य वो नंबर है जो गाजियाबाद के लोग अपने पार्षद को उनके ५ साल के काम क लिए दे रहे है….दिल्ली एनसीआर के नंबर 1 वेब न्यूज़ चैनल दिल्ली दर्पण की स्पेशल कवरेज दर्पण झूठ न बोले के लिए आज दिल्ली दर्पण की टीम पहुची वार्ड नंबर २ में जो वर्तमान में एक रिज़र्व सीट है, जहा से मौजूदा पार्षद है प्रीती यादव, लेकिन प्रीती यादव यहाँ कितनी एक्टिव है या कितना काम करती है इसकी तस्दीक इस वार्ड में रहने वाले लोगो के बयानों से ही हो जाती है, लोगो को यही नहीं पता की उनकी पार्षद प्रीती यादव है…वो तो प्रीती यादव के पति पप्पू यादव को पार्षद मानते है, जाहिर तौर पर पार्षद महोदय के पति शायद इलाके में ज्यादा सक्रिय नजर आते है…लेकिन विकास शायद यहाँ भी रास्ता भटक चूका है,,, इस वार्ड के तहत हिन्डन नदी से सटा इलाका सिध्हार्थ विहार और राहुल विहार पार्ट 1 का इलाका आता है…लेकिन इस इलाके की तस्वीर भी बदरंग ही नजर आती है.. जगह जगह कूड़े के ढेर, टूटी सड़के, बंद पड़ी नालियां, और शौचालय नदारद…आखिर क्या सोचते है लोग अपनी पार्षद और उनके काम काज के बारे में खुद ही उनके मुह से सुन लीजिये…