Thursday, January 9, 2025
spot_img
Homeविज्ञान/ तकनीकीओकवू का नया स्मार्टफोन ओमिक्रोन लॉन्च

ओकवू का नया स्मार्टफोन ओमिक्रोन लॉन्च

[bs-embed url=”https://youtu.be/acarkh0Lvkw”]https://youtu.be/acarkh0Lvkw[/bs-embed]

भारतीय मोबाइल बाजार में आज एक और कंपनी ने अपने नए मोबाइल “OKWU Omicron” का लॉन्चिंग किया। इस लॉन्चिंग के मौके पर ओकवू कंपनी के CEO और MD अंशुमन अतुल, COO और को- MD अर्जुन गुप्ता समेत फिल्म अभिनेत्री चकदे इंडिया फेम सागरिका घाटगे भी मौजूद रही। दिल्ली में आज भारतीय मोबाइल कंपनीओकवू ने अपने नए स्मार्टफोन ओमिक्रोन को कई नए फीचर के साथ मार्किट में उतारा है। इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा फिंगर प्रिंट सेंसर अनलॉक और 3000 mah बैट्री के साथ ही साढ़े पांच इंच के बेहतर लुक के साथ मार्किट में उतारा है। आमलोगों के बजट में आने वाला सस्ता मोबाइल जिसका कीमत मात्र दस हजार चार सौ निन्यानवे रूपये है, कस्टमर को ओमिक्रोन में 3 GB रेम और 32 जब इंटरनल स्टोरेज के साथ अगले महीने से मिलना सुरु हो जायेगा। फिल्म अभिनेत्री सागरिका घाटगे ने इस कंपनी के मोबाइल को खुद भी यूज कर रही है उसे इसका फंगशन काफी पसंद है साथ ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में भी बात किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments