[bs-embed url=”https://youtu.be/xNLj6Us9ArE”]https://youtu.be/xNLj6Us9ArE[/bs-embed]
रोड रेज़ में चार पुलिस कर्मियों द्वारा कारोबारी अमित जिंदल पर थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर दिए जाने से नाराज स्थानीय लोगों ने प्रशांत विहार ठाणे पर जमकर घंटों हंगामा कर कैंडल मार्च निकला –लोगों का आरोप है की प्रशांत विहार थाना क्षेत्र में पुलिसिया अत्याचार की घटनाएं आम है –लोगो का आरोप है कि मौजूदा मामले को भी पुलिस दबा रही है—सीसीटीसी से छेड़छाड़ कर रही है और चश्मदीदों को धमका रही है — गुस्साई भीड़ का आरोप है की स्थानीय पुलिस ने 17 मई की रात को कारोबारी को रात भर महज इसलिए बेरहमी से पीटा की उसकी कार पुलिस वालो की बाईट से टकरा गयी थी –थाने में और घटना स्थल पर हुए थर्ड डिग्री टॉर्चर के सबूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए है —आरोप है कि घटना के 5 दिन बीत जाने के बावजूद दोषी पुलिस वालों पर करवाई करने की बजाये सबूत मिटाये जा रहे है — सीसीटीवी से छेछाड़ की जा रही है और चश्मदीदों को धमकाया जा रहा है —