[bs-embed url=”https://youtu.be/hPVyUZolCd8″]https://youtu.be/hPVyUZolCd8[/bs-embed]
ग़ाज़ियाबाद में निगम चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं और एक बार फिर जनता अपना प्रतिनिधि निगम पार्षद के रूप में चुनने वाली है। ऐसे में ये जानना जरूरी है की अपने मौजूदा निगम पार्षद से क्षेत्र की जनता कितनी खुश या नाखुश है। हमारा विशेष कार्यक्रम ‘ दर्पण झूठ न बोले’ ग़ाज़ियाबाद में निगम चुनाव से पहले जनता की राय ले रहा है और साथ ही मौजूदा निगम पार्षद के द्वारा किये गए कार्यों की पड़ताल भी कर रहा है। दिल्ली एनसीआर के नंबर 1 वेब चैनल दिल्ली दर्पण की टीम जब वार्ड नंबर 31 गयी तो वह पर इलाके में लोगो में अपनी पार्षद बबिता चौधरी को लेकर गुस्सा भरा पड़ा था…लोगो ने तो यहाँ तक कहा की उन्होंने 2012 में निगम चुनावो के बाद आज तक अपनी पार्षद को देखा ही नहीं है… इलाके में जहाँ देखो वहीँ गंदगी है, जिसके चलते हमेशा बिमारियों का डर बना रहता है.. इस इलाके में पंचवटी और कोट गाँव का क्षेत्र आता है l क्षेत्र की समस्यायों और अवव्यस्था को देखकर खुद ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है की बबिता चौधरी अपने इलाके में कितना सक्रिय रही है..ये आलम तब है जब की बबिता चौधरी के पति सुनील चौधरी खुद भी पार्षद रह चुके है…